23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान प्राप्त करने के लिए अनुशासित होना जरूरी : डॉ राजेश कुमार मिश्रा

मुंगेर विश्वविद्यालय के एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में बुधवार को सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में बुधवार को सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने की. कार्यक्रम में कुल 120 विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्य ने कहा कि विधि स्नातक एक प्रोफेसनल कोर्स है. यहां आप जो ज्ञान अर्जित करेंगे, इसके माध्यम से जहां आप अपनी आजीविका के लिए अर्थोपार्जन कर सकेंगे. साथ ही समाज के उत्थान का भी कार्य कर सकेंगे. ज्ञान प्राप्त करने के लिए अनुशासित होना बहुत ही आवश्यक होता है. विधि का ज्ञान प्राप्त कर आप समझ पायेंगे कि क्या न्याय संगत है और क्या नहीं. कॉलेज वह स्थान होता है, जहां आपके ज्ञान में वृद्धि होती है. आपलोग नियमित रूप से कॉलेज आएं तथा संस्थान की नियमावली का पालन करें. डाॅ नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि आपकी कक्षा गुरुवार से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच संचालित की जायेगी. सभी नवनामांकित विद्यार्थी नियमित रूप से कॉलेज आएं, कॉलेज प्रबंधन आपसे वादा करती है कि जब आप अपनी पढ़ाई पूरी कर यहां से वापस जाएंगे तो आप अपने क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की भी जानकारी दी. इस दौरान डॉ. शैलेश कुमार मिश्रा, जनार्दन यादव, डॉ. मनीष कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार आदि ने अपनी बातें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें