मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया, जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही उत्साहित नजर आये. आरडी एंड डीजे कॉलेज के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किया. कॉलेज के एलटी-1 में राजनीति विज्ञान पीजी विभाग, पीजी सेंटर व स्नातक के विद्यार्थियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने की. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य परंपरा को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वे अपने शिष्य का सही मार्गदर्शन करें और एक शिष्य का कर्तव्य है कि वह अपने गुरु द्वारा दिये गये ज्ञान को अर्जित करे. इसके लिए दोनों के बीच का संबंध मजबूत होना आवश्यक है.
विभागाध्यक्ष प्रो विद्या चौधरी ने कहा कि गुरु हमेशा अपने शिष्य की सफलता से प्रसन्न होते हैं और यही उनके लिये सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा होती है. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार, अतिथि शिक्षक डॉ प्रभात कुमार, पीजी सेमेस्टर-3 के विद्यार्थी ज्योति कुमारी, नीरज पाठक, मोहित चौधरी, नीतीश कुमार, नितेश कुमार, साइस्ता नाज, पल्लवी, आईशा, काजल, मणिकांत, मुकेश, सपना आदि मौजूद थे. इधर कॉलेज के रसायन विभाग में भी विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया. जहां विद्यार्थियों ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ सूरज कोनार को उपहार प्रदान कर उनके प्रति अपना आभार जताया. विभागाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन के प्रत्येक क्षण में एक शिक्षक उनके मार्गदर्शक होते हैं. मौके पर गेस्ट फैकल्टी डॉ रविकांत कुमार, कर्मी शैलेंद्र कुमार, विद्यार्थी निशांत राज, रूपेश कुमार, आदित्य, अंजली, राजलक्ष्मी, मिली, स्वेता, विपिन, अमित आदि मौजूद थे. वहीं कॉलेज के अंग्रेजी विभाग, भूगोल विभाग, संस्कृत विभाग, जुलॉजी, बॉटनी, गणित आदि विभागों में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया. इधर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में भी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया और अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके साथ ही शिक्षकों ने भी अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा, नीरज कुमार शुक्ला, शैलेश मिश्रा, विकास कुमार साह मौजूद थे.एमयू के कई पीजी विभागों में भी मना शिक्षक दिवस
मुंगेर. एमयू के कई पीजी विभागों में भी गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इसमें बीआरएम कॉलेज और जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में संचालित पीजी विभागों में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया. अंग्रेजी पीजी विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने की. जहां उनके साथ विभाग के शिक्षक सह कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, डॉ अतुनु पॉल भी थे. इस दौरान विभागाध्यक्ष ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश में सदियों से चली आ रही है. एक शिक्षक के रूप में अपने विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करना और भविष्य के लिए उनको तैयार करना एक शिक्षक का कर्तव्य है. वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार से प्रतियोगिता बढ़ी है, उसमें शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच आपसी संबंध मजबूत होना आवश्यक है. शिक्षक डॉ प्रियरंजन तिवारी ने कहा कि एक शिक्षक भी अपने जीवन में विद्यार्थी होता है. ऐसे में गुरु-शिष्य के बीच संबंध का मजबूत होना जरूरी है. मौके पर विद्यार्थी ऋचा, तथागत, जगबंधु, आदर्श, शिप्रा, निशांत, देवराज, प्रतिष्ठा, प्रकाश, संदीप आदि मौजूद थे. इसके अतिरिक्त कॉलेज में संचालित उर्दू पीजी विभाग सहित अन्य विभागों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है