19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह व शाम में हुई वोटों की बारिश, दोपहर में रही गति धीमी

मुंगेर विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को हुए लोकसभा का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

सुबह व शाम में हुई वोटों की बारिश, दोपहर में रही गति धीमी

राणा गौरी शंकर, मुंगेर

मुंगेर विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को हुए लोकसभा का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कुछ स्थानों पर जहां पुलिस एवं लोगों में झड़प हुई. वहीं कुछ स्थानों पर दूसरे के बदले मतदान देते हुए युवकों को पकड़ा गया. मतदान को लेकर जहां युवाओं व महिलाओं में खासा उत्साह रहा और महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें बूथों पर लगी रही. वहीं पहली बार वोट दे रहे युवा लोकतंत्र के महापर्व में स्वयं को शामिलकर उत्साहित नजर आये. मौसम के कारण सुबह व शाम में जहां जमकर वोटों की बारिश हुई, वहीं दोपहर में मतदान केंद्रों पर कम भीड़ देखी गयी.

सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होने के पूर्व ही कई बूथों पर मतदाता वोट डालने पहुंच गये. शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग वोटर आइडी कार्ड व पर्ची लेकर केंद्र पर लाइन में लग गये और उन्होंने उस नारे को सफल किया, जिसमें पहले मतदान, फिर जलपान का नारा दिया गया था. मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी जहां जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाले और सेल्फी ली. वहीं नगर भवन स्थित पिंक बूथ पर दिन भर मतदाता आराम से वोट डालते रहे. आदर्श मध्य विद्यालय, बेकापुर को प्रशासनिक स्तर पर यूथ बूथ बनाया गया था. जहां सभी मतदान कर्मी युवा थे. दिन भर जहां मु्ंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह मुंगेर के साथ ही सूर्यगढ़ा के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. वहीं वे कंट्रोल रूम में बैठकर पूरी मतदान व्यवस्था पर नजर बनाये हुये थे. इधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे. मुंगेर विधान सभा के दियारा क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सदर प्रखंड के मोहली में जहां स्थानीय विधायक प्रणव कुमार यादव ने वोट डालकर एनडीए के जीत का दावा किया. वहीं बरियारपुर के महदेवा उच्च विद्यालय बूथ पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

———————————————————————————

————————————————————————————

कहीं इक्का-दुक्का तो कहीं कतार में खड़े मिले मतदाता, नहीं लगा था श्

वीरेंद्र कुमार, मुंगेर

चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा नदारत दिखी. कहीं मतदाताओं में उत्साह दिख रहा था तो कहीं मतदाताओं में मतदान के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शा रही थी. सुबह 8:30 बजे के करीब मुंगेर विधानसभा के मध्य विद्यालय सीताकुंड शीतलपुर पश्चिम भाग में अवस्थित बूथ संख्या-224 पर एक भी मतदाता नहीं था. दो-तीन मिनट के बाद एक महिला मतदाता पहुंची. उस समय तक वहां 26 वोट पड़ चुके थे. जबकि उसी स्कूल के बूथ संख्या 222 और 233 पर 50 से अधिक मतदान हो चुके थे. वहां पर कुछ महिला व पुरुष मतदाता कतार में खड़े थे. वहां पर धूप से बचाव के लिए शामियाना की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. जबकि मतदानकर्मियों के लिए स्कूल में ही खाना बनाने की व्यवस्था की गयी थी. सुबह 9:30 बजे इसी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खोजाबाजार स्थित बूथ संख्या-144 व 145 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. जो धूप में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जबकि रामदेव सिंह कॉलेज खोजा बाजार बूथ संख्या-149-150 एवं 151 पर मतदान लगभग रुका हुआ था. बताया गया कि कुछ देर पहले यहां पर पुलिस व जनता के बीच झड़प हुई थी. हालांकि पांच-दस मिनट के बाद वहां पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया था. इसी विधानसभा के मनियाचक प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 230, 231 एवं 232 पर हर बूथ के हिसाब से पांच-दस मतदाता ही कतार में लगे हुए थे. हर बूथ पर 11 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. जबकि पंचायत भवन महेशपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 229 पर 11:30 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था. प्राथमिक विद्यालय तारापुर दियारा टोटहा स्थित बूथ संख्या-237 पर मतदाताओं की कतार लगी थी. जो धूप में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. वहां पर मतदानकर्मियों के लिए स्कूल में भी खाना बनाने की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया. कहीं पर भी धूप से बचाव के लिए शामियाना की व्यवस्था नहीं की देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें