जिला फुटबॉल लीग : संघर्षपूर्ण मुकाबले में इटहरी ने बोचाही को 1-0 से हराया
हवाई अड्डा मैदान बिंदवारा में नवटोलिया बनाम बनवर्षा के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
– हवाइ अड्डा मैदान में खेले गये नवटोलिया बनाम बनवर्षा का मैच 1-1 की बराबरी पर हुआ समाप्त मुंगेर रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पोलो मैदान में खेले गये मैच में इटहरी ने बोचाही को कड़े संघर्ष में 1-0 से हराया. जबकि हवाई अड्डा मैदान बिंदवारा में नवटोलिया बनाम बनवर्षा के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. हवाईअड्डा मैदान में नवटोलिया का मुकाबला बनवर्षा के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि खेल के 13 वें मिनट में नवटोलिया के खिलाड़ी सागर कुमार ने गोल कर टीम का मनोबल बढ़ाने का काम किया. लेकिन उसके बाद बनवर्षा की टीम ने छोटे-छोटे पास और आपसी तालमेल से खेलते न सिर्फ विपक्षी टीम को गोल करने से रोका बल्कि अपना भी गोल करने का प्रयास जारी रखा. जिसका नतीजा रहा कि खेल के 72 वें मिनट में बनवर्षा टीम के खिलाड़ी अनिल कुमार ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. यही स्कोर खेल समाप्ति तक रहा. निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, रंजीत कुमार, रजी अहमद और अजय कुमार शामिल थे. इधर पोलो मैदान में इटहरी बनाम बेचाही के बीच मैच गया. जो काफी संघर्षपूर्ण रहा. पहले हॉफ का खेल गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल करने के लिए ताबतोड़ प्रयास किया. लेकिन भाग्य ने इटरी को साथ दिया और खेल के 56 वें मिनट में इटरी के खिलाड़ी पुरुषोत्तम कुमार ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. बोचाही की टीम कोइ गोल नहीं कर सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुरुषोत्तम कुमार को दिया गया. निर्णायक मंडली में सुनील शर्मा, मनीष कुमार, राम रक्षा यादव व सुधांशु कुमार शामिल थे. शनिवार को हवाई अड्डा मैदान में शीतलपुर बनाम केसी बरदह और पोलो मैदान में यंग स्टार मुबारकचक बनाम एनसी बरदह के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है