मुंगेर निवासी आइटीआइ परीक्षार्थी की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा

इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक मोहल्ले स्थित पानी टंकी के समीप राजेश वर्मा के मकान में किराये पर रहने वाले आइटीआइ के परीक्षार्थी अंकित कुमार (21) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:32 PM

संवाददाता, भागलपुर/मुंगेर. इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक मोहल्ले स्थित पानी टंकी के समीप राजेश वर्मा के मकान में किराये पर रहने वाले आइटीआइ के परीक्षार्थी अंकित कुमार (21) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. विगत 13 अगस्त को हुई घटना के बाद परिजनों ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था. इसके बाद मामले में मंगलवार को पुलिस को अंकित का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है. इसमें गला घोंट कर हत्या किये जाने का खुलासा हुआ है. मृतक छात्र अंकित कुमार मूल रूप से मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर स्थित कौड़िया गांव का रहने वाला था. उसके पिता अमित कुमार झारखंड के गिरीडीह में एयरटेल में कार्यरत हैं. परिजनों ने प्रभात खबर संवाददाता से हुई बातचीत में कई लोगों पर संदेह जाहिर किया. और मामले में बुधवार को भागलपुर पहुंच कर इशाकचक पुलिस और एसएसपी से मुलाकात करने की बात कही. 13 अगस्त को देर शाम हुई घटना की जानकारी देर रात दी गयी थी. परिजनों ने इशाकचक थाना में इस संबंध में आवेदन दिया. जिसमें अज्ञात के विरुद्ध हत्या का संदेह जाहिर करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

फंदे और कमरे की स्थिति व गले पर निशान ने उत्पन्न किया था संदेह

परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने अंकित के शव को देखा था. अंकित के गले पर सामने की तरफ किसी भी प्रकार का निशान नहीं है, बल्कि गले के पिछले हिस्से में निशान बना हुआ था. वहीं उसके शरीर पर भी अजीब निशान थे. इधर अंकित के कमरे में जाने पर उन्होंने एक गमछे को कमरे की सीलिंग पर पंखे के हुक से लटका देखा. फंदे के नीचे कुर्सी और बाल्टी को सामान्य तरीके से रखा हुआ पाया. इसी वजह से उन लोगों को हत्या की आशंका हुई. परिजनों ने यह भी बताया कि घटना होने पर इसकी जानकारी पहले पुलिस को दी जानी थी, पर ऐसा नहीं किया गया. इससे हत्या का संदेह और भी ज्यादा हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version