जगधात्री पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात्रि तक झूमते रहे श्रद्धालु भक्तगण

हिंदी और भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:14 PM
an image

जमालपुर

जमालपुर के रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में जगधात्री पूजा पर आयोजित भजन संध्या के दौरान बुधवार की देर रात्रि श्रद्धालु भक्तगण झूमते रहे. कानपुर, पटना और कोलकाता से पधारे गायक कलाकारों एवं झांकी टीम की प्रस्तुति को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल और विशिष्ट अतिथि मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाते हैं. इतना ही नहीं आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरित भी होती है. कार्यक्रम में पटना के नटराज मीडिया ग्रुप के शैलेश दुबे ने आरंभ में हिंदी और भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. शुभम भास्कर ने भगवती गीत निमिया के डार पर की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कानपुर से आई अंकित और कालिका की झांकी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी महाकाल की प्रस्तुति देख कर लोग रोमांचित हो उठे. झांकी ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण की रासलीला और बजरंगबली की लीला की भी झांकियां प्रस्तुत की गई. इस दौरान भगवती गीत के साथ ही रामायण के सुंदरकांड के भजनों की भी प्रस्तुति की गई. मौके पर रिंकू सिंह, राम गोपाल वर्मा, राम मूर्ति, रोहित सिन्हा, अमित सिन्हा, सिंटू गुप्ता, सतीश चंद्र, जग्गू आदि मौजूद थे.

काली पहाड़ी नहर में की गयी प्रतिमा का विसर्जन

जमालपुर : चार दिनों के धार्मिक अनुष्ठान के साथ माता जगधात्री को गुरुवार को विसर्जन के लिए नम आंखों से विदाई दी गयी. आयोजन समिति के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं ने मां को विदाई दी. साथ ही महिलाओं द्वारा विदाई गीत गायी गई. विसर्जन को लेकर माता की प्रतिमा का नगर भ्रमण किया गया. जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन काली पहाड़ी की ऊपरी नहर में किया गया. इस दौरान माता जगधात्री की जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version