12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किंग से संग्रामपुर बाजार में लग रहा जाम, आमलोग परेशान

संग्रामपुर में भारी वाहनों की आवाजाही और आंबेडकर चौक पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है.

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. संग्रामपुर में भारी वाहनों की आवाजाही और आंबेडकर चौक पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. आंबेडकर चौक के पास बड़ी सवारी गाड़ियों और टोटो चालकों द्वारा जहां-तहां वाहन खड़े कर दिये जाने से स्थिति और भी बदतर हो गयी है. स्थिति यह है कि दिनभर आंबेडकर चौक के समीप जाम लगा रहता है. इससे आमलोगों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा संग्रामपुर में बड़ी और छोटी सवारी गाड़ियों के लिए जिला परिषद बस स्टैंड को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित कर रखी है. बावजूद अधिकांश गाड़ियां बस स्टैंड के बजाय आंबेडकर चौक पर ही खड़ी रहती है. टोटो चालक भी बिना वजह इधर-उधर टोटो खड़ी कर जाम के भागीदार में शामिल होते हैं. इसके अलावा आंबेडकर चौक पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण सड़कें सकरी हो गयी है. जिससे जाम विकराल हो जाता है. रामपुर निवासी दयानंद मांझी, मनोज रजक, हरिराम शर्मा ने बताया कि उनके घर से संग्रामपुर बाजार की दूरी 10 किलोमीटर है और इस दूरी को 10-15 मिनट में तय किया जा सकता है, लेकिन आंबेडकर चौक पर लगने वाले जाम की वजह से बाजार पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह कहना मुश्किल है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी जाम को हटाने व सड़क किनारे लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें