जमालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय को अपने भवन के लिए मिला 30 करोड़ 74 लाख

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने जमालपुर के प्रखंड व अंचल कार्यालय को अपना भवन निर्माण करने के लिए 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार की राशि निर्गत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:17 PM

राज्य के कुल 246 जर्जर व गैर मरम्मत योग्य कार्यालय भवन के लिए राशि जारी

जमालपुर. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने जमालपुर के प्रखंड व अंचल कार्यालय को अपना भवन निर्माण करने के लिए 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार की राशि निर्गत की है. जिससे अब जमालपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय को अपना भवन उपलब्ध हो पाएगा. प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के कुल 246 जर्जर एवं गैर मरम्मत योग्य प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भवन के लिए राशि जारी की है. साथ ही 62 भवनहीन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर के निर्माण के लिए भी तकनीकी अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर प्रति प्रखंड 30 करोड़ 74 लाख 17 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जमालपुर और असरगंज प्रखंड को यह राशि देने की घोषणा की गयी है. बता दें कि पिछले कई दशकों से जमालपुर प्रखंड शाह अंचल कार्यालय को अपना मॉडल भवन निर्माण का मामला लटका हुआ था. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की होती है. जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय को स्थापना के 70 वर्ष बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हो पाया था. वर्तमान में जिस जमीन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय है. वह जमीन एक व्यक्ति विशेष की है. जो कार्यालय को खाली करने के लिए कोर्ट की शरण में गया है. बताया गया कि वर्ष 1954 में ही जमालपुर को प्रखंड का दर्जा मिला था, तब से लेकर अब तक इस कार्यालय को अपना भवन बनाने के लिए कई बार जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया था. अंत में रामनगर पंचायत स्थित सिंचाई विभाग की जमीन को चिन्हित किया गया. जहां आंचल सह प्रखंड सह आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा.जमालपुर के आंचल सह प्रखंड कार्यालय सह आवासीय परिसर के निर्माण के लिए रामनगर पंचायत अंतर्गत सिंचाई विभाग की जमीन को चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय को इस आशय की रिपोर्ट सौंपने के बाद जमालपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राशि स्वीकृत की गयी है.

विवेक आनंद, अंचल अधिकारी, जमालपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version