दुर्गा पूजा को लेकर जमालपुर बाजार हुआ गुलजार

रविवार को शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:42 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. रविवार को शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान लगभग तमाम पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही, परंतु बाजार खुलने के बाद खरीदारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. रविवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार की तरह आधा बेला कामकाज हुआ. दूसरे पहर में लोग खरीदारी करने बाजार निकल पड़े. इस कारण बाजार की रौनक बढ़ गयी. इस दौरान विभिन्न दुकानों पर खरीदारों की भीड़ थी. बताया गया कि सबसे अधिक खरीदारी की भीड़ कपड़े की दुकान पर देखी गयी. साथ ही पूजा की सामग्रियों की दुकान पर भी अच्छी भीड़ बनी रही. जूते और चप्पल की दुकानों पर भी लोगों को देखा गया. इस दौरान सदर बाजार क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों की मनमानी भी बनी रही. इस कारण जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अबतक पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए कोई पहल नहीं किए जाने के कारण श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर सदर बाजार रोड का रेस्टोरेशन का कार्य भी जारी है इस कारण सड़क के गड्ढे कम हुई है तो वाहन की रफ्तार बढ़ गयी है. जो लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. उल्लेखनीय है कि सदर बाजार रोड पर ही योग माया बड़ी दुर्गा स्थान, बड़ी काली स्थान, दो नंबर काली स्थान, विजय भगत काली स्थान और लकड़ी गोला दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा स्थापित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version