फोरलेन परियोजना में लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता बरतने वाले जमालपुर के राजस्व कर्मचारी निलंबित

जमालपुर के राजस्व कर्मचारी निलंबित

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:35 PM

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 13. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना के भू-अर्जन मामले में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले जमालपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रविशंकर प्रसाद सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को निलंबन की कार्रवाई करते हुए कहा है कि राजस्व कर्मचारी ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली के विरुद्ध कार्य किया है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क परियोजना के लिए जब गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जिला-भूर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम जमालपुर अंचल के महमदा मौजा में संबंधित कार्य एजेंसी को कब्जा दिलाने पहुंचे तो संबंधित राजस्व कर्मचारी रविशंकर प्रसाद सिन्हा द्वारा भूमि से संबंधित कोई भी दस्तावेज तैयार नहीं करने के कारण वहां विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. जबकि परियोजना को लेकर रैयतों को भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार करने के लिए कई बार विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, परंतु संबंधित राजस्व कर्मचारी ने अंचलाधिकारी जमालपुर व अन्य पदाधिकारियों को भी गुमराह किया. अधिकारियों के समक्ष ही इस मौजा के रैयतों ने राजस्व कर्मचारी पर कदाचार के गंभीर आरोप लगाये तथा इसकी लिखित शिकायत भी की. इस संदर्भ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को जमालपुर राजस्व कर्मचारी रविशंकर प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की. जिसमें यह भी कहा गया कि इस राजस्व कर्मचारी के अनुशासनहीनता के कारण फोरलेन के लिए 625 मीटर लंबाई में कार्यकारी एजेंसी एनएचएआई को दखल कब्जा नहीं दिलाया जा सका. जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुये संबंधित राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version