जमालपुर की महिला जांच में मिली डेंगू पॉजिटिव

मुंगेर में अब डेंगू ने अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है. इस कारण मुंगेर में शहरी क्षेत्र के बाद अब जिले के अन्य प्रखंडों में भी डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:57 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में अब डेंगू ने अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है. इस कारण मुंगेर में शहरी क्षेत्र के बाद अब जिले के अन्य प्रखंडों में भी डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है. इससे जिले में डेंगू के संभावित और कंफर्म मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जहां जमालपुर की एक महिला एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में रविवार को 6 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. इसके बाद 10 बेड का डेंगू वार्ड पूरी तरह मरीजों से हाउसफुल हो गया है. दूसरी ओर इसके बचाव के प्रति प्रशासन से लेकर आमजन तक पूरी तरह लापरवाह बना है. जो मुंगेर को आने वाले समय में और अधिक परेशानी में डाल सकता है. जमालपुर की एक महिला एलाइजा जांच में मिली डेंगू पॉजिटिव सदर अस्पताल में रविवार को एलाइजा जांच रिपोर्ट में जमालपुर की एक महिला मरीज पॉजिटिव पायी गयी है. जो जमालपुर निवासी 20 वर्षीय मनीषा परवीन है. हालांकि, रविवार को एलाइजा पॉजिटिव मिली महिला मरीज को जांच के बाद उसके परिजन अस्पताल से लेकर चले गये. जिसका इलाज संभवत शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. रविवार को एक दिन में सर्वाधिक छह नये संभावित मरीज भर्ती सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में रविवार को अबतक एक दिन में सर्वाधिक डेंगू के संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें रविवार को हेरूदियारा निवासी संजय यादव की 14 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी, मकससपुर निवासी विक्रम मोदी की 22 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी, हलीमपुर निवासी राम कुमार की 28 वर्षीय पत्नी रेशम कुमारी, लखीसराय जिले के मेदनीचौकी निवासी चितरंजन महतो की 25 वर्षीय पत्नी गुड्डी कुमारी, कजरा निवासी 75 वर्षीय धनेश्वर साह तथा खगड़िया जिले के बलहा बाजार निवासी रणवीर यादव के 21 वर्षीय पुत्र पिनकेश कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू संभावित मरीज के रूप में भर्ती किया गया. सभी का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेज दिया गया है. जिसका रिपोर्ट सोमवार की शाम तक आयेगा. सदर अस्पताल का डेंगू वार्ड हाउसफुल रविवार को सदर अस्पताल के 10 बेड के डेंगू वार्ड में एक साथ 6 नये संभावित मरीजों को भर्ती किये जाने के बाद वार्ड पूरी तरह हाउसफुल हो गया है, क्योंकि 6 नये संभावित मरीज के अतिरिक्त पूर्व में वार्ड में एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मरीज शिवकुंड निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार सहित संभावित मरीज जमालपुर निवासी 30 वर्षीय अजीत पवार, अभयपुर निवासी 56 वर्षीय मृत्युंजय कुमार तथा हवेली खड़गपुर के राजगंज निवासी नीतीश कुमार का इलाज वार्ड में चल रहा है. प्रखंडों में भी डेंगू देने लगा दस्तक मुंगेर शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ अब डेंगू संक्रमण ने जिले के प्रखंडों में भी अपनी दस्तक दे दी है. इस कारण जिले के जमालपुर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर, संग्रामपुर आदि क्षेत्रों में लगातार डेंगू के संभावित व कंफर्म मामले बढ़ने लगे हैं. बता दें कि 10 सितंबर को ही हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद में 16 वर्षीय आस्था कुमारी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिली थी. हालांकि इलाज के बाद वह ठीक हो चुकी है. जबकि सदर अस्पताल में लगातार जिले के विभिन्न प्रखंडों से डेंगू के संभावित मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. इसके अतिरिक्त केवल मुंगेर शहर में अबतक डेंगू के चार कंफर्म मामले मिल चुके हैं. इसमें शहर के घोषीटोला निवासी मुन्नी देवी 31 अगस्त को डेंगू पॉजिटिव पायी गयी थी. जबकि 10 अगस्त को शहर के बीचगांव निवासी महेश्वर राय एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले थे. वहीं 13 सितंबर को मुंगेर के शिवकुंड निवासी सचिन कुमार व मकससपुर निवासी कृष्ण कुमार एलाइजा पॉजिटिव पाया गया है. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार को जमालपुर की मनीषा परवीन एलाइजा जांच में पॉजिटिव पायी गयी है. जबकि मकससपुर निवासी रीना शर्मा का एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version