जामिया रहमानी खानकाह का दो दिवसीय सालाना जलसा शनिवार से होगा प्रारंभ

जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर का वार्षिक जलसा शनिवार से प्रारंभ होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर लगी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:40 PM

मुंगेर. जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर का वार्षिक जलसा शनिवार से प्रारंभ होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर लगी गयी है. इस जलसे में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में ख़ानकाह रहमानी के मुरीदीन, जामिया रहमानी के फारीगीन शामिल होंगे. देश के प्रमुख उलेमा भाग लेगे. खानकाह रहमानी के सज्जादा नशीं और जामिया रहमानी के सरपरस्त हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी इस जलसे में शामिल मेहमानों को ईमान अफ़रोज का पैगाम देंगे.

जामिया रहमानी ख़ानकाह मुंगेर का वार्षिक जलसा 9 नवंबर शनिवार को नमाज-ए-मगरिब के बाद शुरू होगा. शनिवार को दस्तारबंदी कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. 10 नवंबर रविवार को ख़ानकाह रहमानी की मस्जिद में यहां के सभी बुजुर्गान-ए-दीन, खासतौर पर हजरत मौलाना मोहम्मद अली मुंगेरी, हजरत मौलाना लुत्फुल्लाह रहमानी, हजरत मौलाना मिन्नतुल्लाह रहमानी और हजरत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी की बुलंदी-ए-दरजात के लिए खास दुआ की सभा आयोजित की जायेगी. जलसे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जामिया रहमानी के तमाम उस्ताद, कारकुनान, मुंतज़मीन और छात्र आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी मेहनत से लगे हुए हैं. जामिया रहमानी की तरफ से मेहमानों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है. बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये है. जबकि मेहमानों के खाने-पीने का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है. किसी भी परेशानी के हल के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ताकि मेहमानों को यहां रहते हुए किसी तरह की परेशानी न हो. जलसे के इंतज़ाम में जामिया रहमानी के तमाम उस्ताद, कारकुनान, मुंतज़मीन और तलबा खासकर जामिया रहमानी के नाजिम अलहाज मौलाना मोहम्मद आरिफ रहमानी और पत्रकारिता विभाग के प्रमुख फज़ले रहमा रहमानी, मौलाना मोहम्मद नईम रहमानी, मौलाना जमील अहमद मज़ाहिरी, मौलाना मोहम्मद सालेहिन नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम रहमानी अज़हरी, मौलाना अब्दुल अहद रहमानी अज़हरी, मौलाना कबीरुद्दीन रहमानी, मौलाना रज़ी अहमद रहमानी, कारी जौहर नियाजी रहमानी सहित अन्य लगे हुए है.

सज गयी दुकान, आज होगी जमकर खरीदारी

शुक्रवार की देर शाम से ही अकीदतमंद का आना शुरू हो गया है. मुंगेर जिले ही नहीं बिहार के विभिन्न अन्य जिलों के साथ ही दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से 50 हजार से अधिक अकीदतमंद इस जलसे में जुटेंगे. जिसके लिए यहां लजीज व्यंजनों के अलावा ऊनी व गर्म कपड़े, दीनी तालिम की किताब, इत्र, कुर्ता, घरेलू उपकरण दुकानें पूरी तरह से सज गयी है. जहां पर खरीदारी भी शुरू हो गयी है. जलसा में नेपाल, यूपी, मध्य प्रदेश, लखनऊ सहित अन्य राज्यों के दुकानदार पहुंच कर अपना दुकान लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version