देवघर जा रहे जमुई के दंपती ट्रक के धक्के से घायल, भागलपुर रेफर
पुलिस ने ट्रक व बाइक को किया जब्त, चालक ट्रक छोड़ कर हुआ फरार
पुलिस ने ट्रक व बाइक को किया जब्त, चालक ट्रक छोड़ कर हुआ फरार, प्रतिनिधि, तारापुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में शुक्रवार की अहले सुबह गाजीपुर ईदगाह मैदान के समीप बनाये गये ब्रेकर को पार करने के दौरान एक पति-पत्नी ट्रक की चपेट में आ गये. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये और दोनों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने बाइक व ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि जमुई जिला के कलजुआ गांव निवासी शंकर मंडल व उनकी पत्नी यशोदा देवी सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से गंगा जल लेकर देवघर जा रही थी. इसी दौरान गाजीपुर ईदगाह मैदान के समीप बनाये गये ब्रेकर को पार करने में एक ट्रक बीआर38जीए-7445 की चपेट में आ गयी. जिससे दोनों पति-पत्नी कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दी. जिसके बाद प्रभारी एएसआई महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसमें शंकर मंडल का दाया हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया. जबकि यशोदा देवी के सर में गहरी चोट लगी. चिकित्सक ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मोटर साईकिल व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है