काली पहाड़ी पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

काली पहाड़ी पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:24 PM

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 14. जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम प्रतिनिधि, जमालपुर काली पहाड़ी स्थित श्रीराधा-कृष्ण, बलराम मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार की रात जहां जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि रेल अधिकारी डॉ अभ्युदय मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्रमंडल आयुक्त ललन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों ने कहा कि काली पहाड़ी पर इस मंदिर का निर्माण श्रद्धालु भक्तों के कार्य का नतीजा है. जल्द ही लोगों के सहयोग से पहाड़ी की तलहटी से सीढ़ी का रास्ता भी बनाया जाएगा. प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि विभाग से मिलकर सरकार के द्वारा मंदिर और इस क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए फंड की मांग की जाएगी. वहीं देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निर्मल सक्सेना ने गणेश वंदना से भजन की शुरुआत की. दिलखुश ने तेरे दरबार में आया हूं भजन गया. जबकि निभनिता ने मेरे घर आगे बाबा तेरा मंदिर की प्रस्तुति दी. रिया घोष ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. ऑर्गेन पर मनीष मोनी, ढोलक पर राजू, पैड पर पंकज ने संगति दी. मौके पर राजेंद्र पासवान, मंटू यादव, प्रदीप कुमार, राजेश यादव, गरीब यादव, विनोद यादव, बिंदेश्वरी यादव, राजेश रमन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version