14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खातों से रोक हटते ही एमयू के कर्मियों को भेजा गया जनवरी का वेतन

शिक्षा विभाग द्वारा बैंक खातों के संचालन पर रोक हटाने के बाद जनवरी माह की राशि कर्मियों व शिक्षकों को भेज दी गयी है

मुंगेर.

पिछले चार माह से वेतन के इंतजार में बैठे मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों को बैंक खातों के संचालन पर लगी रोक हटने के बाद जनवरी माह का वेतन विश्वविद्यालय द्वारा भेज दिया गया है. जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मियों को भी जनवरी व फरवरी माह का पेंशन भेज दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों व कर्मियों की जनवरी माह के वेतनादि की राशि पहले ही विश्वविद्यालय के खाते में आ गयी थी. शिक्षा विभाग द्वारा बैंक खातों के संचालन पर रोक हटाने के बाद जनवरी माह की राशि कर्मियों व शिक्षकों को भेज दी गयी है. जबकि पेंशनधारियों के जनवरी व फरवरी माह का पेंशन भेज दिया गया है. हालांकि अबतक विभाग से शिक्षक एवं कर्मियों के फरवरी माह के वेतन की राशि विश्वविद्यालय को नहीं मिली है. विभाग से राशि मिलने के बाद शिक्षक एवं कर्मियों के उक्त माह का वेतन भी भेज दिया जायेगा. बता दें कि फरवरी माह में ही सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को शिक्षक एवं कर्मियों के जनवरी माह के वेतन की राशि भेज दी गयी थी. लेकिन मार्च माह में शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सभी बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी. जिसके कारण जनवरी माह से ही एमयू के शिक्षकों व कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया था.

स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

मुंगेर.

एमयू द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार से उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों के लिए स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 7 से 11 मई के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. उक्त प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमें प्रत्येक पेपर के लिए विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें