कड़ाके की ठंड के बीच गरीबों को दिया गया जींस, शर्ट, साड़ी, शॉल व स्वेटर

कड़ाके की ठंड के बीच प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा व ऋषिकुंड हाॅल्ट के समीप रेलवे किनारे गुजर-बसर करने वाले कटाव पीड़ितों को आजाद हिंद सामाजिक संगठन द्वारा शुक्रवार को वस्त्र उपलब्ध कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:12 PM

बरियारपुर. कड़ाके की ठंड के बीच प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा व ऋषिकुंड हाॅल्ट के समीप रेलवे किनारे गुजर-बसर करने वाले कटाव पीड़ितों को आजाद हिंद सामाजिक संगठन द्वारा शुक्रवार को वस्त्र उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के संस्थापक मोहित चौधरी ने किया. रामदिलीप पासवान व पीयूष चौधरी ने बताया कि लगभग 250 बच्चे, महिलाओं व पुरुषों के बीच जींस, शर्ट, स्वेटर, शॉल व साड़ी का वितरण किया गया. विशु शॉप के फाउंडर विशाल कुमार ने बताया कि यह संगठन पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद गांव में लगातार वस्त्रों का वितरण करते आ रही है और आगे भी जारी रहेगा. मौके पर अंजनी कुमार चौधरी, अभय किशन, यशवंत कुमार गौरव, ग्रामीण शंभू हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version