जीविका दीदियों ने मांगों को ले किया धरना-प्रदर्शन
जीविका दीदियों ने मांगों को ले किया धरना-प्रदर्शन
धरहरा
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले गुरुवार को जीविका दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर धरहरा सीएलएफ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जीविका दीदी ने सीएलएफ कार्यालय में तालाबंदी भी किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उनकी मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देने, बढ़ती मंहगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि किये जाने, मानदेय को बढ़ाकर कम से कम बारह हजार रुपए किये जाने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम एवं पांच लाख रुपए तक का हेल्थ क्लेम दिये जाने सहित अन्य शामिल है. मौके पर नूतन कुमारी, बबीता देवी, ब्यूटी कुमारी, नेहा कुमारी, रीना सिन्हा, वीणा देवी, संध्या रानी, अंशु कुमारी, ममता देवी, सोनी कुमारी, खुशनुमा प्रवीण, काजल कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है