तारापुर में जीविका पुस्तकालय का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में बुधवार को रत्नेश्वरनाथ महादेव उच्च विद्यालय, तारापुर पहुंचे
संजय वर्मा, तारापुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में बुधवार को रत्नेश्वरनाथ महादेव उच्च विद्यालय, तारापुर पहुंचे. इसके उपरांत वे मध्य विद्यालय रणगांव में स्मार्ट क्लास का जायजा लिया और जीविका पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इससे पूर्व जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुके एवं जमुई सांसद अरुण भारती, विधायक राजीव कुमार सिंह ने अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रगति यात्रा के दौरान तारापुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी के पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काटकर रणगांव स्थित नवनिर्मित भवन में किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जीविका पुस्तकालय को देखकर काफी खुश नजर आये. साथ ही कहा कि जीविका की लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से बात की. उन्होंने कहा कि अच्छे से पढों, तभी बेहतर करोगे. लाइब्रेरी में कक्षा 10 से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्रा शामिल थे. इसके पश्चात जीविका की विद्या दीदी, चंदा दीदी को लाइब्रेरी की चाबी सौंपी. अंजु दीद ने बताया कि नैना कुमारी एवं प्रियंका कुमारी संग्रामपुर की छात्रा को इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा बेहतर प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र पाकर दोनों छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आयी.मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुक को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दो लाभुक संजय कुमार रमन एवं अमित कुमार को गाड़ी की चाबी सौंपी. इसके बाद मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया. इसके उपरांत उन्होंने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत तालाब सुपुर्द किया. राजस्व विभाग के स्टाॅल पर पांच लाभुकों में फुचो देवी, मंजू देवी, द्रौपदी देवी, सैंपल देवी, सोनिया देवी को वासगीत पर्चा, ग्रामीण विकास विभाग के काउंटर पर धोबई पंचायत के पांच लाभुक रेणु देवी, बेबी देवी, सविता देवी, माला देवी एवं विमला कुमारी को आवास की चाबी सौंपी. मुख्यमंत्री रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर का अवलोकन उत्तरी गेट से किया तथा शिवगंगा सरोवर पर गये. वहीं प्रस्तावित रिंग रोड के आरंभिक स्थल बंशीपुर मोड़ पर जाकर स्थल का मुआयना भी किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, भाजपा नेता रविन्द्र सिंह कल्ल, जदयू नेता रोहित चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है