23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर में बाढ़ के पानी में तैरती मिली महिला की लाश, जितिया का स्नान करके नहीं लौटी थी घर

Bihar News: मुंगेर में जितिया का स्नान करने गयी एक महिला लापता थी. गुरुवार को उसका शव बाढ़ के पानी में तैरता हुआ मिला.

Bihar News: मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण पंचायत अंतर्गत मंझगांय गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब एक महिला की लाश मंझगांय शिवाला के समीप बाढ़ के पानी में तैरती हुई दिखाई दी . दरअसल मंगलवार की दोपहर घर से पोखर में स्नान करने को कह कर गई मंझगांय गांव निवासी केदार सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सोनी देवी जब शाम को घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था . वहीं गुरुवार की सुबह जब बाढ़ का पानी कुछ घटा तो महिला की लाश जलकुंभी में फंसा ग्रामीणों ने देखा .जब ग्रामीणों ने करीब जाकर देखा तो लाश की पहचान सोनी देवी के रूप में की गयी. मामला शामपुर थाना क्षेत्र का है .

मौत की वजह पता करेगी पुलिस, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

परिजनों ने लाश की पहचान कर लेने के बाद इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी . सूचना मिलते ही शामपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और लाश को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया . महिला की मौत कैसे हुई, इस बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.आशंका जताई जा रही है की पोखर में स्नान करने के दौरान अचानक बाढ़ का पानी बढ़ जाने से डूब कर महिला की मौत हो गई होगी .फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ALSO READ: Bihar Flood: भागलपुर में फिर लौट आया मगरमच्छ, इस गांव में कब्रिस्तान के पास खोज रहा था शिकार…

जितिया के नहाय खाय दिन से थी गायब, दो दिन बाद लोगों ने शव तैरता पाया

जानकारी के अनुसार अग्रहण पंचायत अंतर्गत मंझगांय गांव के निवासी केदार सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सोनी देवी जितिया पर्व के नहाय खाय के दिन मंगलवार की दोपहर गांव स्थित शिवाला के समीप पोखर में स्नान करने के लिए गई थी. काफी शाम बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली . गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण पोखर के पास पहुंचे तो देखा की जलकुंभी में एक लाश फंसी हुई है. करीब से देखने के बाद लाश की पहचान सोनी देवी के रूप में हुई.

तीन संतानों को छोड़ गयी महिला, परिजनों के बीच छाया मातम

वहीं इस घटना की सूचना परिजनों ने शामपुर थाना को दी . सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लाश को पानी से बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं महिला की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.मृतक महिला अपने पीछे दो पुत्र तथा एक पुत्री सहित पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गई.

मुंगेर में डूबने से मौत की घटनाएं बढ़ीं

गौरतलब है कि मुंगेर जिले में बाढ़ का संकट अभी गहराया हुआ है. गंगा का जलस्तर पिछले दिनों तेजी से बढ़ा. इस बीच बारिश से भी नदी-तालाब का पेट भर गया. जिससे डूबने की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई. बीते कुछ दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. वहीं गंगा का पानी अब धीरे-धीरे घट रहा है लेकिन लोगों को लापरवाही भारी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें