मुंगेर. जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्रा. लि. में जमा राशि की वापसी, बचे हुए फरार ठगों की अविलंब गिरफ्तारी, महाठग सीएमडी जीतेंद्र कुमार राजीव के मास्टरमाइंड और सफेदपोश मददगारों को बेनकाब करने की मांग को लेकर जॉलीवुड निवेशक संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व मोर्चा के मुख्य संरक्षक संजय केशरी ने किया. अध्यक्षता मो. तालिब हुसैन व संचालन महासचिव रविरंजन कुमार ने किया. धरना को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर चाह ले तो जमाराशि की वापसी के साथ फरार अभियुक्तों और उसके मददगारों को खोजकर निकाल सकती है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि 72 घंटों के अंदर फरार अभियुक्तों और उसके मददगारों की गिरफ्तारी व जमाराशि की वापसी की ठोस पहल नहीं हुई तो जेल भरो अभियान चलाकर पीड़ित निवेशकों द्वारा एसपी कार्यालय में खुद अपनी ही गिरफ्तारी दी जायेगी. मौके पर निवेशक राखी देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, सीमा देवी, अरुण कुमार गुप्ता, कुमार दयानंद, बबलु पंडित, अरविंद कुमार साह, संतोष ठाकुर, चंदन यादव, विजय गोपाल प्रसाद, राजेश सिंह, मनोज कुमार पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है