जॉलीवुड निवेशकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर चलाया जेल भरो अभियान
जॉलीवुड निवेशकों की जमा राशि वापसी, फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी एवं सफेदपोश मास्टरमाइंडों को बेनकाब करने की मांगों को लेकर जॉलीवुड निवेशकों ने सोमवार को जेल भरो अभियान चलाया.
मुंगेर. जॉलीवुड निवेशकों की जमा राशि वापसी, फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी एवं सफेदपोश मास्टरमाइंडों को बेनकाब करने की मांगों को लेकर जॉलीवुड निवेशकों ने सोमवार को जेल भरो अभियान चलाया. शहीद स्मारक के पास से निवेशक प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी. अभियान का नेतृत्व जॉलीवुड निवेशक संघर्ष मोर्चा के मुख्य संरक्षक संजय केशरी ने की. उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों और सफेदपोशों के प्रति अगर पुलिस प्रशासन दोस्ताना दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहती है तो हम ठगे हुए निवेशकों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि 14 जनवरी तक फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमलोग मुख्यमंत्री के मुंगेर के कार्यक्रम में उनके सामने बुक्का फाड़कर – कलेजा पीटकर दहाड़ मार-मार कर रोने का कार्यक्रम करेंगे. एसपी कार्यालय में चालीस निवेशकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. जिन्हें बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. गिरफ्तारी देने वालों में मोर्चा के अध्यक्ष मो. तालिब हुसैन, महासचिव रविरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार दयानंद उर्फ बीरु, राजेश विश्वकर्मा, राखी देवी, रजनी देवी, अरविंद कुमार गुप्ता, बबलु पंडित, कार्तिक पासवान, विजय गोपाल, रवि गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है