13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष वर्ग में जेआरएस, महिला में बीआरएम कॉलेज की टीम विजेता

इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच

मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को किया सम्मानित मुंगेर. जमालपुर कॉलेज जमालपुर में शनिवार को अंतर महाविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) का फाइनल मैच खेला गया. इसके पुरुष वर्ग में जहां जेआरएस कॉलेज, जमालपुर की टीम विजेता रही. वहीं महिला वर्ग में बीआरएम कॉलेज, मुंगेर की टीम विजेता रही. फाइनल मैच का उद्घाटन ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने किया. उन्होंने कहा जमालपुर कॉलेज का खेल आयोजन अपने आप में खेल प्रबंधन के मायनों में बिल्कुल अलग हैं. यहां के आयोजकों ने बहुत ही बढ़िया मेजबानी की है. अतिथियों और खिलाड़ियों के लिए भोजन व उपचार की व्यवस्था अन्य कालेजों के लिए अनुकरणीय है. वहीं फाइनल मैच के समापन सत्र में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने किया. आयोजक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार पोद्दार ने औपचारिक सम्मान किया. इसके साथ ही कहा कि लगातार परीक्षाओं के कारण टूर्नामेंट में केवल मुख्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए. इसके बावजूद टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. क्रीड़ा सचिव डॉ चंदन कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जेआरएस कॉलेज और जेएमएस कॉलेज के बीच खेला गया. इसमें जेआरएस कॉलेज, जमालपुर की टीम विजेता रही. जबकि महिला वर्ग में फाइनल मैच बीआरएम कॉलेज और जमालपुर कॉलेज के बीच खेला गया. इसमें बीआरएम कॉलेज की टीम विजेता रही. दोनों फाइनल की विजेता तथा उपविजेता टीमों को डीएसडब्ल्यू ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें