चांसलर ट्रॉफी में शिरकत करेगी मुंगेर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम

पटना के कंकड़बाग में 15 से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित होने वाले चांसलर ट्रॉफी में मुंगेर विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष कबड्डी टीम शिरकत करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 5:59 PM
an image

15 से 20 अक्तूबर के बीच पटना में आयोजित होगा चांसलर ट्रॉफी, प्रतिनिधि, मुंगेर. पटना के कंकड़बाग में 15 से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित होने वाले चांसलर ट्रॉफी में मुंगेर विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष कबड्डी टीम शिरकत करेगी. जिसके लिये टीम तैयार करने को लेकर विश्वविद्यालय का खेल विभाग लग गया है. खेल पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि पटना कंकड़बाग में 15 से 20 अक्तूबर तक कबड्डी का चांसलर ट्रॉफी टूर्नामेंट होना है. इसमें एमयू की महिला व पुरुष कबड्डी टीम भी भाग लेगी. हालांकि, इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट के बाद एमयू के लिये महिला व पुरुष कबड्डी टीम का चयन किया गया है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पहले विश्वविद्यालय कैंप आयोजित करेगा. इसमें चयनित खिलाड़ी ही इस टूर्नामेंट के लिये विश्वविद्यालय की टीम में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार के बीमार होने के कारण कैंप आयोजित करने को लेकर कुलसचिव से बात की गयी है. जल्द ही कैंप आरंभ कर टीम का चयन किया जायेगा. इधर, खेल पदाधिकारी ने बताया कि 21 अक्तूबर से केकेएम कॉलेज, जमुई में इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट भी आरंभ हो रहा है. जिसके आयोजक कॉलेज के अनुरोध पर खेल आयोजक स्थल को बदला जा सकता है. इसपर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version