भक्तिभाव के साथ निकली कलश विसर्जन शोभायात्रा
नगर के पटेल चौक स्थित नवदुर्गा समिति विवाह भवन में चारधाम गौ सेवा संस्थान की ओर से श्रीमद भागवत कथा एवं श्री राम कथा का धार्मिक भाव के साथ समापन हुआ.
हवेली खड़गपुर. नगर के पटेल चौक स्थित नवदुर्गा समिति विवाह भवन में चारधाम गौ सेवा संस्थान की ओर से श्रीमद भागवत कथा एवं श्री राम कथा का धार्मिक भाव के साथ समापन हुआ. समापन के उपरांत शुक्रवार को कथा स्थल से कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैंकड़ों धर्मानुरागी महिला और कुंवारी कन्या धार्मिक भाव के साथ कलश विसर्जन यात्रा में शामिल हुई. गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के बीच निकले कलश विसर्जन यात्रा ने नगर का भ्रमण किया. इसके पूर्व गुरुवार की देर रात साध्वी राजेश्वरी किशोरी ने श्रीमद भागवत कथा का अंतिम प्रसंग सुनाकर कथा को विराम दिया. इस दौरान झांकी की मनोरम प्रस्तुति से पूरा प्रशाल धार्मिक भक्ति में डूबा नजर आया. वहीं श्री सत्यनारायण दास जी महाराज ने राम कथा का श्रवण कराया और गुरुवार को कथा को विराम दिया. भक्तों के बीच महाप्रसाद बांटा गया. मौके पर शिव शंकर चौधरी, संजय राज, वीरेंद्र, राजेश, जीतेंद्र कुमार, बब्लू साह, आदित्य, छोटू, मोहन साह, सोनू, शिवम, शुभम, नीरज, हंसराज, सुबोध, विनोद, राजू, रूपेश, सागर, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है