14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी कर रही आकर्षित

असरगंज नगर पंचायत के राज बनेली दुर्गा मंदिर के प्रांगण से शनिवार को छठ पूजा समारोह समिति द्वारा सूर्य मंदिर के स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया.

नौ दिवसीय राम कथा के आयोजन पर निकली कलश शोभायात्रा

असरगंज. असरगंज नगर पंचायत के राज बनेली दुर्गा मंदिर के प्रांगण से शनिवार को छठ पूजा समारोह समिति द्वारा सूर्य मंदिर के स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व अयोध्या के कलाकारों द्वारा झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. शोभायात्रा राज बनेली दुर्गा मंदिर से असरगंज मुख्य बाजार हाथीनाथ मंदिर, कलाली मोड़, विक्रमपुर दुर्गा मंदिर, असरगंज बस स्टैंड होते हुए राज बनेली दुर्गा मंदिर कथा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में यजमान वार्ड पार्षद बबीता कुमारी, रंजन बिंद, राजेश प्रसाद दास व क्रांति देवी माथे पर कलश लेकर चल रही थी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाये. साथ ही श्रद्धालु ढोल बाजा एवं घोड़ा के साथ नाचते-कूदते हुए क्षेत्र भ्रमण किया. शोभायात्रा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी, असरगंज के पूर्व मुखिया डॉ राकेश मंडल, छठ पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष दिनेश बिंद, पूर्व जिला परिषद अनिल वैद्य, सचिव पप्पू साह लहरी, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार बिंद, उपाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय उर्फ नेताजी, अधिक प्रसाद साह, उपसचिव दिलीप पोद्दार, राजकुमार बिंद, उप कोषाध्यक्ष कृष्णानंद गुप्ता सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें