श्रीराम अमृतमयी नवाह कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

3 फरवरी को शहर के दशभुजी मंदिर में शुरू होने वाले श्री राम अमृतमयी नवाह कथा के पूर्व दिवस पर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:12 PM

मुंगेर. 3 फरवरी को शहर के दशभुजी मंदिर में शुरू होने वाले श्री राम अमृतमयी नवाह कथा के पूर्व दिवस पर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. दशभुजी मंदिर से विराट कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकला, जो कष्टहरणी घाट पहुंची. जहां से उत्तर वाहिनी गंगा से कलश में जल भरकर महिला व कुंवारी कन्यों ने माथे पर कलश लेकर निकली. जो किला क्षेत्र से होकर चौक बाजार, गांधी चौक, नीलम सिनेमा से होते हुए दशभुजी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुआ. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व 200 पुरुष ने भाग लिया. सभी महिला नए वस्त्र और उपवास में रहकर शोभा यात्रा में भाग ली. माथे पर कलश रख कर जब महिलाएं जिधर से गुजर रही थी, उधर लोग कलश यात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क किनारे खड़ी हो जाती थी. संपूर्ण अनुष्ठान वाराणसी से आए आचार्य गौतम झा, शांतनु तिवारी, कैलाश झा उर्फ छोटे बाबा द्वारा कराया जा रहा है. अनुष्ठान में अध्यक्ष ललन ठाकुर, महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र मंडल, बीएन ठाकुर, उमेश कुमार, अशोक मिश्रा, राजन कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version