श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा
नवयुवक छठ पूजा समिति टेटियाबंबर भंडार द्वारा बैंड-बाजा के साथ भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई
मुंगेर : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूममची है. प्रखंड की सभी पंचायतों में छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. इधर रविवार को नवयुवक छठ पूजा समिति टेटियाबंबर भंडार द्वारा बैंड-बाजा के साथ भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 270 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थी. पूजा स्थल से शुरू हुई शोभायात्रा टेटियाबंबर प्रखंड के मुख्य मार्ग से देवघर, भालगुरी, लश्कर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. जिसके बाद आचार्य अरविंद शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करने के बाद जल पूजा स्थल पर स्थापित की गई. मौके पर सुरेंद्र यादव, चंद्रवंशी यादव, दिलीप कुमार, शंकर यादव, हृदय कुमार, अमित यादव आदि मौजूद थे.
———————————————-नुक्कड़ नाटक द्वारा योजनाओं की दी जानकारी
मुंगेर . सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निर्देश पर रविवार को बूंद सांस्कृतिक मंच द्वारा छठ पर्व पर आने वाले बिहारी मजदूरों के लिए श्रम संसाधन विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. जिसका आयोजन सोझी घाट, सरकारी बस स्टैंड तथा मुंगेर रेलवे स्टेशन पर किया गया. नाटक के कलाकार विनोद कुमार, राजन कुमार, रामविलास कुमार, परमानन्द परोपकारी, डिम्पल वर्मा, प्रियंका कुमारी, एंजेल आदि थे. जिनके द्वारा श्रम संसाधन विभाग के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसका उदेश्य नाटक के माध्यम से लोगों में यह भी जागरूकता लाना था कि राज्य सरकार मजदूरों के लिए कई तरह की योजना चला रखी है. जिससे वो अपने प्रदेश में रह कर ही अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं.
—————————————————–डेंगू का एक संभावित सदर अस्पताल में मरीज भर्तीमुंगेर . सदर अस्पताल में रविवार को डेंगू का एक संभावित मरीज इलाज के लिये भर्ती किया गया. वहीं रविवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 5 मरीज इलाजरत हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि एक नये संभावित मरीज को भर्ती किया गया. जिसमें नयागांव निवासी रामदेव मोदी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया. वहीं पूर्व से भर्ती संभावित मरीज भदौड़ा निवासी 16 वर्षीय नीतीन कुमार को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर रविवार को डेंगू वार्ड में एक नये संभावित मरीज के अतिरिक्त पूर्व से भर्ती 22 वर्षीय शालू कुमारी, 22 वर्षीय लीली कुमारी, 48 वर्षीय मो. रियाज तथा पुरानीगंज निवासी 64 वर्षीय हेमा देवी का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है