आठ लाख दीपों से जगमगाया कल्याणपुर
बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर में मना ऐतिहासिक दीपोत्सव
बरियारपुर. मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड स्थित कल्याणपुर गांव दीपावली की पूर्व संध्या पर आठ लाख दीपों से जगमगा उठा. मौके पर हुई आतिशबाजी के नजारे को देख वहां मौजूद लोग पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गये. श्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर दुर्गा समिति एवं यूथ क्लब कल्याणपुर की ओर से आयोजित इस दीपोत्सव के अवसर पर गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने दीप प्रज्वलित कर किया. कल्याणपुर निवा बर्नेट कम्पनी के निदेशक डाॅ नीतीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में आयोजित दीपोत्सव के अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की गयी. इसे देख लोग पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गये. सहयोगी समिति सदस्य डॉ मनीष दुबे उर्फ पमपम जी, प्रशांत दुबे, पवन दुबे, गुलाब सिंह, चंचल दुबे, मिथलेश मंडल ने बताया कि पांच वर्षों से कल्याणपुर में बिहार की सबसे बड़ी दीपावली मनायी जाती है. इस वर्ष मंदिर परिसर से गंगा किनारे तक पीतल तथा मिट्टी के आठ लाख दीये जलाये गये. इसके लिए 10 हजार लीटर तिल का तेल तथा 25 क्वींटल घी का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को लेकर समिति के सदस्य सुबह से ही लगे रहे. डाॅ नीतीश दूबे ने बताया कि कल्याणपुर में पांच सालों से भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पहले साल 2020 में यहां 1 लाख 75 हजार दीये जलाये गये थे. जबकि 2021 में 5 लाख, 2022 में 6 लाख और 2023 में 7 लाख 5 हजार दीये जलाये गये थे. जबकि इस बार 8 लाख दीये जलाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है