प्रतिनिधि, जमालपुर. कामाख्या से लोकमान्य तिलक जा रही 15648 अप कामाख्या एलटीटी एक्सप्रेस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा इस ट्रेन की एसी बोगी में तकनीकी बाधा उत्पन्न हो जाने की जानकारी अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद इस ट्रेन को जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर करीब 2 घंटे तक रोक कर रखा गया. बाद में पूरे कोच को ही ट्रेन से हटा दिया गया और उसके बदले एक दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए भेजा गया. इस दौरान यात्रियों में बेचैनी का माहौल बना रहा. कैरिज एंड वैगन के कर्मचारियों की सूझबूझ से तकनीकी बाधा का पता चला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमालपुर के कैरिज एंड वैगन के कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. यदि कोच की तकनीकी खराबी की जानकारी यहां नहीं मिलती तो रास्ते में किसी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था. मामला बुधवार पूर्वाह्न लगभग 09:45 बजे का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15648 अप कामाख्या एलटीटी एक्सप्रेस लगभग 9:40 बजे जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर लगी. इसके बाद नियमानुसार सभी कोच का कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच की जा रही थी. इसी क्रम में पता चला कि एसी कोच संख्या (बी-3) 191419 का स्प्रिंग सही से काम नहीं कर रहा है. इसके बाद इसकी तत्काल जानकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ मुख्यालय को दी गयी. मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार एसी कोच संख्या (बी-3) 191419 को काटकर ट्रेन से हटा देने का निर्देश मिला. इसके बाद स्थानीय अधिकारी इस कोच को हटाने के प्रयास में जुट गये. समान यात्री सुविधा वाली दूसरी एसी कोच लगायी गयी. बताया गया कि यह कोच ट्रेन के बीच में था और इंजन से 9वें नंबर पर था. इस कारण पहले ट्रेन के एक हिस्से को वहां से हटाया गया. इसके बाद दूसरे इंजन से 13071/13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस के एक अन्य एसी कोच संख्या 183393-सी को पहले वाले कोच के स्थान पर लगाया गया. जानकारी में बताया गया कि जितनी यात्री सुविधा एसी कोच संख्या (बी-3) 191419 में थी, ठीक उतनी ही यात्री सुविधा वाली दूसरी कोच संख्या 183393 सी में भी थी. इस कोच को ट्रेन में लगाने के बाद तकनीकी बाधा ग्रस्त कोच के तमाम रेल यात्रियों को नए कोच में शिफ्ट किया गया. इसके बाद इस ट्रेन को 12:07 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है