9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा इतना बता देना कान्हा… गीत पर झूम उठे श्रद्धालु

बड़े राजा साहब ठाकुरवाड़ी स्थित प्रेम मंदिर में चल रहे 13 दिवसीय श्री कृष्ण झूलनोत्सव के पांचवें दिन रविवार की रात काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. बड़े राजा साहब ठाकुरवाड़ी स्थित प्रेम मंदिर में चल रहे 13 दिवसीय श्री कृष्ण झूलनोत्सव के पांचवें दिन रविवार की रात काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. एक ओर जहां पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा. वहीं दूसरी ओर कलाकारों ने अपने गीत-संगीत से झूलनोत्सव में समा बांध दिया. देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का आनंद उठाया. सर्वप्रथम मंदिर के प्रधान पुरोहित मुन्ना मिश्रा द्वारा श्रीकृष्ण की महाआरती की. इसके बाद गणेश वंदना से भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ. मौके पर मुंगेर शहर के कई प्रतिष्ठित भजन गायक व कला साधक तथा मुंगेर से बाहर से विशेष आमंत्रण पर आए हुए भजन गायकों व तबला के द्वारा भजन कीर्तन की अनुपम प्रस्तुति की गयी. जिसे सुनकर सभी भक्तजन व श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे. इसके पश्चात भगवान श्री राधे कृष्ण की बाल लीलाओं व नटखट स्वभाव का वर्णन करने वाली कुछ अमूल्य व अनुपम भजनों की प्रस्तुति की गयी. विभिन्न देवी देवताओं के पावन चरणों में समर्पित कई अन्य मधुर व ओजस्वी भजनों की पावन प्रस्तुति लोगों को आकर्षित किया. भजन गायक विनोद सिंह, ब्रह्मदेव ने हरे कृष्णा, हरे रामा, जरा इतना बता देना कान्हा सहित दो दर्जन से अधिक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. जिस पर श्रद्धालु झूम उठे. तालियों की गड़गड़हाट से मंदिर परिसर गूंज उठा. तबला पर अनिल कुमार विश्वकर्मा व विजय कुमार विश्वकर्मा ने संगत किया. कला साधकों ने विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित गीत-संगीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम के अंत में महा प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें