10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर निवासी आनंद के नेतृत्व में जापान में निकली कांवर यात्रा

बिहार-झारखंड एसोसिएशन जापान (बिहार फाउंडेशन जापान) द्वारा जापान में भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. जो श्रीराम मंदिर बांदो में संपन्न हुआ. इस कांवर यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसका नेतृत्व संग्रामपुर निवासी आनंद विजय सिंह ने किया.

संग्रामपुर. बिहार-झारखंड एसोसिएशन जापान (बिहार फाउंडेशन जापान) द्वारा जापान में भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. जो श्रीराम मंदिर बांदो में संपन्न हुआ. इस कांवर यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसका नेतृत्व संग्रामपुर निवासी आनंद विजय सिंह ने किया. मुख्य अतिथि भारत की ओर से जापान में तैनात डिप्टी एंबेस्डर रवींद्रन मधुसूदन, प्रथम सचिव उमेश नौटियाल शामिल थे. रवींद्रन मधुसूदन ने जापान में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए बिहार फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन भारतीय समुदाय की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत बनाते हैं. वहीं इस कांवर यात्रा में शामिल नेपाल के राजदूत डॉ दुर्गा बहादुर सूबेदी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम राज्यलक्षणी सूबेदी ने भारत और नेपाल की संस्कृतियों के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला. बिहार फाउंडेशन जापान के अध्यक्ष संग्रामपुर के चंदनिया गांव निवासी आनंद विजय सिंह ने बताया कि कांवर यात्रा की शुरुआत फ़ुनबोरी के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से कलश पूजा के साथ हुआ. रास्ते में कोतो वार्ड के ओजिमा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने कांवरियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया. जबकि इबाराकी शहर के बांदो में स्थित श्रीराम मंदिर बांदो पहुंच कर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों के आयोजन का दौर चलता रहा. इस यात्रा ने न केवल भारतीय समुदाय को एकजुट किया, बल्कि जापान में भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं की पहचान को भी सुदृढ़ किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारतीय समुदाय के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस पूरे यात्रा का संचालन के लिए बिहार झारखंड एसोसिएशन के सचिव विकास, कोषाध्यक्ष दिलीप, उपाध्यक्ष मुकेश, कोर कमेटी के सदस्य उत्शव सिंह, रवींद्र कुमार गुड्डू, अपराजिता, सोनल सिंह, रंजना सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें