26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया मार्ग में एक सप्ताह तक व्यवस्था दुरूस्त करें अधिकारी : डीएम

कांवरिया मार्ग में एक सप्ताह तक व्यवस्था दुरूस्त करें अधिकारी : डीएम

कच्ची कांवरिया पथ का डीएम ने किया निरीक्षण, कांवरिया पथ पर 4 मीटर चौड़ा व 2 इंच मोटा गंगा बालू बिछाया जायेगा फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 9. कांवरिया पथ का निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, तारापुर/ असरगंज जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने शनिवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ से कच्ची कांवरिया पथ कमरांय से कुमरसार तक का निरीक्षण किया और 15 जुलाई तक हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रवेश द्वार स्थित छोटा कैलाश का सौंदर्यीकरण एवं सेल्फी प्वाइंट बनाने, कांवरिया पथ में शौचालय एवं झरना को शीघ्र तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय कार्यों का प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय अधिकारी निरीक्षण करें. उन्होंने बताया कि सूचना केंद्र एलईडी स्क्रिन से सुसज्जित होगा. साथ ही खड़गपुर वन प्रक्षेत्र के रेंज अधिकारी रॉबिन आनंद को सूखे पेड़ की कटाई करने का निर्देश दिया. वहीं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि कच्ची कांवरिया पथ पर 4 मीटर चौड़ा एवं 2 इंच मोटा गंगा बालू बिछाया जायेगा. साथ ही कटे हुए जगह पर मिट्टी फिलिंग एवं बारिश से बह गए स्थानों पर भी बालू फिलिंग की जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, रणधीर कुमार, अभिरंजन कुमार, एसडीओ राकेश रंजन, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी रागनी कुमारी, बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, बीपीआरओ अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. ———————————————- बॉक्स ——————————————— खैरा के समीप बन रहे टेंट सिटी में कांवरियों को हर प्रकार की मिलेगी सुविधा संग्रामपुर. आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी का जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले लौड़िया से लेकर कुमरसार तक कच्ची कांवरिया पथ का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही पथ पर जगह-जगह डंप किए गए बालू को जल्द से जल्द कांवरिया मार्ग में बिछाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कांवरिया पथ के किनारे खैरा के समीप बन रहे निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी जायजा लिया. जहां 300 बेड के टेंट सिटी में कांवरियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है. वहीं मनिया धर्मशाला के आगे कीचड़ को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को शीघ्र फेबर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. इसलिए विभागीय अधिकारी 12 जुलाई तक हर हाल में कार्य को पूर्ण करें. कांवरिया पथ पर सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस पिकेट भी बनाए जा रहे हैं. ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें