सावन अमावस्या पर शिवभक्तों से पटा कांवरिया पथ
सावन अमावस्या पर रविवार की सुबह से कांवरियों की भीड़ देवघर जाने के लिए लगी रही. दोपहर के बाद डाक कांवरिया लाठी व सीटी लेकर कच्ची कांवरिया पथ में उमड़ पड़े. डाक बम में इस बार अधिकांश भीड़ युवा एवं युवती की रही. वहीं जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था द्वारा डाक बम की सेवा में लगे रहे.
असरगंज. सावन अमावस्या पर रविवार की सुबह से कांवरियों की भीड़ देवघर जाने के लिए लगी रही. दोपहर के बाद डाक कांवरिया लाठी व सीटी लेकर कच्ची कांवरिया पथ में उमड़ पड़े. डाक बम में इस बार अधिकांश भीड़ युवा एवं युवती की रही. वहीं जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था द्वारा डाक बम की सेवा में लगे रहे.
रविवार की सुबह देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में जमुई जिले के दो दोस्त अमन और सौरभ सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर वाहनों के बीच स्केटिंग करते हुए देवघर जा रहे थे. स्केटिंग कर रहे अमन और सौरभ ने बताया कि स्केटिंग के समय हम लोग रुकेंगे नहीं, चलते-चलते उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से हमलोग स्केटिंग करते हुए देवघर जायेंगे. स्केटिंग करना मेरा शौक है. इसी सड़क मार्ग से हमलोग देवघर तक जायेंगे. हालांकि मुख्य मार्ग में बनाया गया ब्रेकर उनके लिए बाधक है. बावजूद ब्रेकर पार करते हुए अपनी लंबी यात्रा पर देवघर निकले.जाम हटाने में प्रशासन के छूट रहे पसीने
सावन माह की अमावस्या पर सोमवारी जल भरने को लेकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया वाहनों की भीड़ सड़क मार्ग में सुबह से शाम तक एक जैसी लगी रही. असरगंज बस स्टैंड, लदौआ मोड़, मासूमगंज बाजार, कमरांय कच्ची कांवरिया मोड़ तक एक जैसा जाम दोपहर तक लग रहा. जाम को हटाने के लिए असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक दिनभर पुलिस बलों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए जाम को हटाते रहे. फिर भी जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा था. जाम का मुख्य कारण है कि बस स्टैंड असरगंज एवं मासूमगंज बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जाना. जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति मुख्य मार्ग में बनी रहती है. न हमसे भंगिया पिसईब हो गणेश के पापा नैहर जात बानी… पर झूमे कांवरियासंग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवरियों के मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए कुमरसार के समीप सांस्कृतिक पंडाल में संध्या के समय कांवरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले रहे हैं. इस पंडाल में कांवरियों के विश्राम के लिए 200 बेड भी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पंडाल में आराम कर रहे कांवरिये रातभर भक्ति गीत का आनंद लेते हैं और अपनी थकान को भूलकर बाबा की भक्ति में लीन हो जाते हैं.
भक्ति गीत-नृत्य देख कांवरियों की मिट गयी थकान
श्रावणी मेले के दौरान प्रतिदिन संध्या के समय बिहार के अलग-अलग जगहों के कलाकार एवं उनकी मंडली द्वारा भक्ति गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति की जाती है. शनिवार की संध्या भी कुमरसार में बिंदु भारती कला संगम छपरा के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों एवं नृत्य की बेहतरीन पेशकश दी गई. इस दौरान शिव एवं पार्वती की वेशभूषा में भोजपुरी गायिका कल्पना के गीत न हमसे भंगिया पिसईब हो गणेश के पापा नहर जात बानी… पर पंडाल में मौजूद कांवरिया झूम उठे. इसके अलावा कांवरियों के वेशभूषा में कलाकारों द्वारा मंगला के मौगी जाए तो देवघर पहन की गेरुआ साड़ी… पर किए गए सामूहिक नृत्य ने श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया. मंडली के मुख्य सदस्य बिंदु भारती द्वारा जय गणेश जय गणेश देवा… गीत की प्रस्तुति की गई.
कांवरिया पथ की दुकानों से गुटखा व सिगरेट जब्त
संग्रामपुर .
श्रावणी मेले के 14वें दिन तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कांवरिया पथ एवं धर्मशालाओं की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. कांवरिया पथ के निरीक्षण करते समय एसडीओ ने कई दुकानों से गुटखा सहित अन्य नशीली पदार्थों को जप्त किया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगर किसी के दुकान से फिर से गुटका या सिगरेट पकड़ा जाता है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के मनिया धर्मशाला के समीप, गोविंदपुर चौक, कौवा सहित अन्य जगहों पर लगे दुकानों की तलाशी ली. एसडीओ ने बताया कि कांवरिया पथ पर नशीले पदार्थ की बिक्री करना कानूनन अपराध है.चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की डाक बम व पैदल चल रहे कांवरियों की सेवा
तारापुर. श्रावणी मेला के 14वें दिन रविवार को तारापुर के कच्ची कांवरिया मार्ग स्थित गोगाचक सरकारी धर्मशाला में जय बाबा भोले नाथ सेवा समिति द्वारा डाक बम व सामान्य बम की सेवा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में चैंबर ऑफ कॉमर्स, मुंगेर व तारापुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कांवरियों की सेवा की. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुंगेर चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, तारापुर चैंबर अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुंगेर के सचिव संतोष अग्रवाल, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, उपाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके पश्चात डाक बम व कांवरियां के बीच नींबू पानी, सादा पानी, नींबू चाय, शर्बत, सेब, केला का वितरण किया गया. वहीं थके हारे कांवरियों के पैर में दर्द निवारक स्प्रे कर उनकी सेवा की गई. मौके पर रविशंकर प्रसाद, सह सचिव संजय जलान, शरण पाहुजा, प्रभात केशरी, रमेश बंसल, उदय कुमार, मनोज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, राम प्रकाश केशरी, रवि केशरी, मो. अफजल होदा, मो. मोजाहिद सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है