सफेद गंजी, केसरिया पेंट व पैर में घुंघरू बांध डाक बमों से गुंजायमान रहा कांवरिया पथ

जैसे-जैसे सावन अपने परवान पर चढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की तादाद भी बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:28 PM

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. जैसे-जैसे सावन अपने परवान पर चढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कांवरिया पथ में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है और पूरा कांवरिया पथ गेरुआ रंग में रंगी नजर आ रही है. चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है.

डाक बम से भक्तिमय हुआ कांवरिया पथ

कच्ची कांवरिया पथ में रविवार की शाम पैदल यात्रा करने वाले कांवरिया के साथ ही डाक बम के रूप में जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ रही. सफेद गंजी, केसरिया पेंट, सर पर टोपी, आंखों पर चश्मा और पैर में घुंघरू बांधे डाक बम का जत्था देवघर की ओर आगे बढ़ रहे है. कांवरिया पथ में इन डाक बमों का जत्था देखते ही बन रही है. स्थानीय लोग भी डाक बमों को देखने के लिए कांवरिया पथ में लग गयी. वही कांवरियों की मदद के लिए संपूर्ण कांवरिया पथ पर कई संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क सेवा शिविर भी लगाया गया. पूरे रास्ते में अलग-अलग टोली बनाकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा कहीं नींबू-पानी, तो कहीं शरबत, नींबू-चाय, तो कहीं फल से कांवरियों की सेवा करते देखे जा रहे हैं. जो कांवरिया चलने में असमर्थ है उन्हें दो-चार लोग अपनी मदद से उन्हें आगे ले जाने का प्रयास करते दिखे. इस विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सेवा धर्म का साक्षात उदाहरण कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिल रहा है.

परवान पर श्रावणी मेला और टेंट सिटी निर्माण का अब चल रहा कार्य

संग्रामपुर. श्रावणी मेला अपने परवान पर चढ़ गया है, लेकिन प्रशासनिक तैयारी अभी भी चल ही रही है. जिला प्रशासन द्वारा कुमरसार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में 200 बेड के टेंट सिटी का निर्माण का कार्य अभी भी चल ही रहा है. माना जा रहा है कि सोमवार से इस टेंट सिटी का लाभ कांवरियों को मिलना शुरू हो जायेगा. तारापुर एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयास से कुमरसार में भी एक टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. जो कांवरियों के लिए सोमवार से शुरू हो जायेगा. इस टेंट सिटी में शौचालय, स्नानागार, पेयजल, पंखा, कूलर, गद्दा, चादर, तकिया सहित अन्य मूलभूत सुविधा कांवरियों को मुहैया कराया जायेगा. इस टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन सोमवार से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version