17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम के महामंत्र से गूंज रहा कांवरिया पथ

र्षा नहीं होने से दिनभर उमस भरी गर्मी से कांवरिया हलकान

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में गुरुवार की दोपहर तीन बजे तक कच्चे कांवरिया पथ में कांवरियों की भीड़ सामान्य देखी गयी. शिवभक्त बोल बम का जयघोष करते बाबा नगरी की ओर जाते दिखे. भीड़ कम होने पर भी हर-हर महादेव, ऊं नमः शिवाय के महामंत्र से मार्ग गुंजायमान होता रहा. गेरूआ वस्त्र पहने शिवभक्त बाबा भोले का नाम जपते हुए बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पित करने के लिए पूरी आस्था के साथ आगे बढ़ रहे थे. वर्षा नहीं होने से दिनभर उमस भरी गर्मी से कांवरिया हलकान रहे. गर्मी के बीच पेड़ की छांव, धर्मशाला, दुकान में आराम करते दिखे. शाम में मौसम सुहावना होने के बाद कांवरियों की भीड़ मार्ग में उमड़ पड़ी. कांवरिया एक से बढ़कर एक सजे-धजे कांवर को अपने कंधे पर लेकर बाबा का नाम जपते आगे बढ़ते देखे गये. इधर कांवरियों को निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जय बाबा भोले नाथ सेवा समिति गोगाचक के सदस्य लगे हैं. इसी प्रकार तिलडीहा मोड़ पर हरवंशपुर के युवाओं ने सेवा परमो धर्म: के तहत कांवरियों की सेवा की. इसके अलावे मिल्की मोड़ पर लोजपा सांसद चिराग पासवान के शिविर में भी फल, चाय, शर्बत एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया. ———————————————————- टेंट सिटी के सामने सड़क कीचड़मय, फिसलन से बढ़ी कांवरियों की परेशानी असरगंज. श्रावणी मेले में कांवरियों को ठहरने के लिए धाधी बेलारी के समीप खूबलाल महावीर विद्यालय में पर्यटन विभाग ने टेंट सिटी का निर्माण कराया है. विभाग द्वारा 300 बेड की टेंट सिटी का तो निर्माण तो किया गया है. लेकिन कांवरियों को आने-जाने के लिए मार्ग में कोई विशेष ख्याल नहीं रखा गया है. हल्की सी बारिश में ही सड़क कीचड़मय हो जाता है और कांवरियों को चलने में फिसलन का सामना करना पड़ता है. बीते दो दिनों से हुई रिमझिम बारिश से टेंट सिटी के सामने वाली सड़क कीचड़मय हो गयी है. इससे कांवरियों को टेंट में प्रवेश करने करने के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि श्रावणी मेला का एक पखवारा बीत चुका है और दिन प्रतिदिन कांवरियों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. लोग बाबा भोले के दरबार में भिन्न-भिन्न वेष-भूषा में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. बावजूद पर्यटन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके कारण कांवरिया फिसलन वाले मार्ग में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें