– कांवरियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभसंग्रामपुरराजकीय श्रावणी मेला सोमवार से प्रारंभ हो चुका है और कांवरियों की भीड़ मार्ग में चल रही है. पुरा कांवरिया पथ बोल बम के नारे से गुंजयमान हो रहा है. मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच कांवरिया मार्ग गुलजार रहा. सोमवार की देर शाम प्रखंड के खैरा में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 30 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ हो जाने से कांवरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी थकान काे मिटा सकेंगे. वहीं प्रखंड के 12 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोढ़िया मोड़, मनिया धर्मशाला, शंकर गणेश धर्मशाला कहुआ और कुमारसर धर्मशाला में अस्थायी शिविर लगाया गया है. जहां स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की गई है और दवा भी उपलब्ध है. लेकिन शिविर में अबतक बिजली और पंखा नहीं लगाया गया है. जबकि कुमरसार धर्मशाला, जनकपुर, गोविंदपुर, कहुआ, मनिया धर्मशाला, मनिया-कांवरिया पथ, खैरा, लौढ़िया सहित सड़क मार्ग में रामपुर नहर मोड़ और नवगांई महाराणा चौक पर पुलिस पिकेट बनाया गया है. कहीं-कहीं पुलिस पिकेट बनकर तैयार भी नहीं हुआ है. ऐसे में खुले आसमान के बीच पुलिसकर्मी ड्यूटी करने को मजबूर हैं. वहीं कांवरिया पथ पर बनाए गए शौचालय और स्नानागार में कांवरियों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी.———————————————————————————-
कांवरिया पथ में तीसरी निगरानी, नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के दुकान होंगे सील
तारापुर ———————विश्व प्रसिद्ध श्रावणी राजकीय मेला सोमवार से आरंभ हो गया और पूरा कांवरिया पथ सरकारी स्तर पर कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है. ताकि कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और कांवरिया बाबा के दरवार जाने में सुखद की अनुभूति कर सके. तारापुर के एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि कांवरिया मार्ग के सभी धर्मशाला में एवं कमरांय गेट के पास सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. ताकि किसी भी घटना की जांच सीसी टीवी कैमरे से हो सके. कांवरिया के थकान को दूर करने के लिए खैरा में बनाये गये टेंट सीटी में पर्यटन विभाग द्वारा भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जबकि कांवरिया के मुंगेर जिला में आने के बाद धोबई टेंट सीटी, गोगाचक धर्मशाला, मनिया धर्मशाला, रैन सेंटर मौजमा, खैरा टेंट सीटी एवं कुमरसार धर्मशाला में बेहतर व्यवस्था की गई है.———————————————————
बॉक्स——————————————————-नाटक के माध्यम से शराब बंदी, शिक्षा व पर्यावरण का दिया गया संदेशतारापुर : सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, मुंगेर द्वारा गोगाचक धर्मशाला में मंगलवार को सरकार के जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. रंग दर्पण द्वारा आयोजित नाटक में सचिव विभा सिन्हा, सोनू कुमार, गुंजन कुमारी, रिंकू कुमारी, अरविंद सिंह, प्रभात कुमार रंजन, भजन लाल, अजय कुमार ने कन्या उत्थान योजना, जलजीवन हरियाली योजना, नशामुक्ति, पानी की बर्बादी रोकने के लिए गीत के माध्यम से अपनी अभिनय की प्रस्तुति दी. बताया गया कि सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही है. इसलिए बच्चों को पढ़ाकर एक योग्य नागरिक बनाएं. वहीं शराबबंदी पर प्रहार करते हुए संदेश दिया गया कि नशामुक्ति से परिवार में खुशहाली आई है और बदहाली दूर हुई है. शराब से कुछ पल का नशा और जीवन भर की सजा मिलती है. बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. जल जीवन हरियाली के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पेड़ की कटाई नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. शादी में दहेज लेना और देना दोनों कानूनी अपराध है. वहीं कलाकारों ने एक से बढ कर एक शिव भजन पेश कर पैदल देवघर जा रहे शिवभक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है