श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को जमालपुर स्टेशन पर नहीं मिलेगी भोजन की सुविधा

कांवरियों को जमालपुर स्टेशन पर नहीं मिलेगी भोजन की सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:03 PM

* पिछले 4 वर्षों से बंद पड़ा है जमालपुर में खानपान केंद्र, यात्री हो रहे परेशान

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 20. जमालपुर स्टेशन

प्रतिनिधि, जमालपुर

———————–

22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. इस दौरान जमालपुर स्टेशन से होकर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचेंगे. जहां उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर अपने आराध्य बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए रवाना होंगे. लेकिन ट्रेन से सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को जमालपुर में भोजन की व्यवस्था नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां चार साल से भोजनालय बंद पड़ा है.

रेलवे के मालदा डिवीज़न अंतर्गत जमालपुर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. जिसे ग्रेड ए का दर्जा हासिल है. परंतु यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए स्टेशन में किसी भी प्लेटफार्म पर खाने-पीने और भोजन की सुविधा नहीं है. जिसके कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को या तो किऊल रेलवे स्टेशन या फिर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भोजन करना पड़ता है. ऐसे में श्रावणी मेला के दौरान जब जमालपुर होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया यात्रा करेंगे, तब उन्हें जमालपुर में खाने-पीने या भोजन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पिछले 4 वर्षों से बंद है जमालपुर में खानपान केंद्र

ऐसा नहीं है कि जमालपुर स्टेशन पर खानपान की सुविधा आरंभ से नहीं है. कुछ वर्ष पहले जमालपुर स्टेशन पर फूड प्लाजा नाम से एक खानपान केंद्र चलता था. जहां यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जाता था. परंतु पिछले चार वर्षो से यह खान-पान केंद्र पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब तो जिस कक्ष में खानपान केंद्र चलता था, उस कक्ष को रेलवे सुरक्षा बल का पोस्ट बना दिया गया है. जानकारी में बताया गया कि फूड प्लाजा का टेन्योर पूरा हो जाने के बाद किसी दूसरे संवेदक ने जमालपुर में खानपान केंद्र संचालित करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके कारण यहां खान-पान केंद्र पिछले 4 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है. पूरे जमालपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर स्टॉल तो लगाए गए हैं, परंतु इंस्टॉल पर भी बिस्कुट और नमकीन के अतिरिक्त भोजन के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. स्थिति यह है कि रेलवे द्वारा अप्रूव्ड जनता भोजन भी जमालपुर स्टेशन के स्टॉल पर उपलब्ध नहीं है.

कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में मालदा के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर सुदेव भट्टाचार्य ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर स्टेशन के सभी स्टॉल पर रेलवे का जनता भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनता भोजन शाकाहारी भोजन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version