हवेली खड़गपुर. प्रखंड के कौड़िया पंचायत में आवास सहायक पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में कौड़िया गांव के दीपक कुमार ने विभागीय मंत्री, जिलाधिकारी एवं बीडीओ को लिखित आवेदन देकर कहा है कि आवास सहायक द्वारा बिना जांच पड़ताल किए दलालों से पैसा उगाही कर पक्का मकान वालों को आवास योजना का लाभ दे रहे हैं. जबकि जरूरतमंद का चयन नहीं किया जा रहा है. जिस कारण आज भी कई जरूरतमंद प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं और खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं. जब भी आवास सहायक से बोला जाता है तो टाल मटोल की नीति अपनाते हैं. उन्होंने आवास सहायक पर उचित कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है