शराब तस्करों व धंधेबाजों पर रखें कड़ी नजर
नये साल को लेकर बरतें सतर्कता
जमालपुर. रेल पुलिस मुख्यालय दौलतपुर जमालपुर में रविवार को रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान रेल पुलिस अधीक्षक ने सभी रेल थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में नये साल समारोह को लेकर शराब तस्करी तथा शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने का आदेश देते हुए कहा कि इसमें शिथिलता मिली, तो थानाध्यक्ष की लापरवाही मानी जाएगी. रेल पुलिस द्वारा बरामद एवं विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. जहर खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए उन्होंने पिछले 10 वर्षों के आरोपित और अभियुक्तों का सत्यापन करने तथा थाना अभिलेख में संधारित करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी आरोपित का फोटो प्राप्त कर उसे सभी स्थानों पर चिपका कर नशा खुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करें. उन्होंने कांड में एवं गवाहों से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादित करने को कहा. साथ ही सभी थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का कार्य विधिवत संचालित करने, लावारिस सामान को उसके मालिक को देने का निर्देश दिया.
नवंबर में 93 कांड प्रतिवेदित, 84 कांडों का किया निष्पादन
रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने बताया कि रेल जिला जमालपुर अंतर्गत नवंबर में कुल 93 कांड प्रतिवेदित हुए. इसमें से 84 कांडों का निष्पादन कर लिया गया. इसी प्रकार नवंबर में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कांड में कुल 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. 5 वारंटी तथा एक कुर्की की कार्रवाई की गयी. मद्य निषेध अधिनियम के तहत पिछले महीने 14 कांड प्रतिवेदित हुए. इसमें लगभग 219 लीटर विदेशी व 52 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इस दौरान कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि पिछले महीने विशेष अभियान के तहत कुल 10 मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, जितिया टॉप्स, अंगूठी, नकद एवं 13 पीस लोड़ाजेप एम टेबलेट बरामद किया गया. मौके पर जमालपुर के रेल डीएसपी मनीष आनंद सहित सभी रेल थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है