कॉलेजों के बही-खाता को रखें अपडेट, पेंशन के मामलों का भी करें निष्पादन : कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने शनिवार को सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:37 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने शनिवार को सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इसमें विश्वविद्यालय से उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय तथा ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी थे, जबकि सभी कॉलेजों के प्राचार्य ऑनलाइन जुड़े थे. इस दौरान कुलपति द्वारा कॉलेजों के शैक्षणिक, वित्तीय, गैर शैक्षणिक तथा आधारभूत संरचनाओं के कुल 7 बिंदुओं पर समीक्षा की. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में प्राचार्यों के पूर्व में हुए बैठक में दिये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति, महाविद्यालयों में विकास समिति, भवन समिति व क्रय समिति के गठन की अद्यतन स्थिति, महाविद्यालयों में कंप्यूटर लैब, ई-लाइब्रेरी की अद्यतन स्थिति, कॉलेजों के डीसीआर-1, रोकड़ पंजी एवं खाता-बही के संधारण की अद्यतन स्थिति, महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस की क्रियाशिलता की अद्यतन स्थिति, कॉलेज स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मियों, शिक्षकों के पेंशन संबंधित लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित बजट, वेतन संबंधित कागजात एवं पे-रोल मैनेजमेंट सिस्टम पर डेटा संचारित करने में हुयी त्रुटियों को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान कुलपति ने कहा कि कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं को लेकर बनाये गये विकास व भवन समिति के गठन की जानकारी कॉलेजों से ली. उन्होंने कहा कि जहां समिति नहीं है, वहां समिति बनाकर कार्य करें. जबकि कॉलेजों के बही-खातों को पूरी तरह अपडेट रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version