ट्राइब्रेकर में एकलव्या बिहार को पराजित कर फाइनल में पहुंचा खगड़िया
सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेले जा रहे ऑल इंडिया रवींद्र प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया
मुंगेर. सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेले जा रहे ऑल इंडिया रवींद्र प्रसाद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें एकलव्या बिहार को ट्राइबेकर में हरा कर खगड़िया की टीम फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. एक दूसरे पर गोल कर दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन खिलाड़ियों को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. प्रथम हाफ का खेल गोल रहित बराबरी रहा. दूसरे हाफ का खेल काफी संघर्षपूर्ण रहा और गोल रहित बराबरी पर ही मैच समाप्त हो गया. इसके बाद निर्णायक मंडली ने खेल का निर्णय ट्राइब्रेकर से कराया. जिसमें खगड़िया की टीम 4-3 से विजयी रही. बेहतरीन खेल के लिए खगड़िया टीम के गोलकीपर सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट के संयोजक भवेश कुमार बंटी ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंगेर और खगड़िया के बीच खेला जायेगा. खेल के आलवे स्व. रवींद्र प्रसाद सिंह की दूसरी पुण्यतिथि गुरुवार को कई मानवीय कार्य भी किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है