बेगूसराय को दो रन से हराकर फाइनल में पहुंची खगड़िया की टीम
जेएसए टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में खगड़िया टीम ने बेगूसराय एकादश टीम को दो रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (जेएसए) ग्राउंड में खेले जा रहे जेएसए टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में खगड़िया टीम ने बेगूसराय एकादश टीम को दो रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. टॉस जीतकर बेगूसराय की टीम ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गम कर 174 रन बनाये. जिसमें सचिन तोमर ने 33 बॉल में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक बनाया. भरत ने 21 बॉल में चार चौका और एक छक्का लगाकर 37 रन बनाए. राहुल ने 24 बॉल पर 29 रन बनाए. बेगूसराय जिला एकादश के प्रीतम कुमार ने 15 रन पर चार विकेट लिया और कुंदन निषाद ने 29 रन पर तीन विकेट लिया. इसके जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम 19.5 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई. खगड़िया की ओर से विश्वजीत गोपाल ने दो ओवर में पांच रन देखकर तीन विकेट लिए. बेगूसराय के दानिश आलम ने 51 बॉल पर शानदार 74 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का खिताब विश्वजीत गोपाल को मिला. अंपायर की भूमिका में विक्रम कुमार और राजीव कुमार थे. इससे पहले मुख्य अतिथि रामानंद कृष्ण ने मैदान में जाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में जमालपुर मुंगेर की टीम का मुकाबला जमुई एकादश की टीम के साथ होगा. मौके पर विनायक सिंह, प्रह्लाद रावत, संजय कुमार सिंह, प्रवीण शंकर सिंह, राजेश कुमार यादव, सुदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है