जमुई को हराकर खगड़िया की टीम बनी जेएसए टी-20 क्रिकेट चैंपियन

जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में खेले जा रहे फर्स्ट जेएसए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन खगड़िया बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:07 PM

जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में खेले जा रहे फर्स्ट जेएसए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन खगड़िया बन गया है. शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खगड़िया की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जमुई एकादश की टीम को 46 रनों से पराजित कर दिया. मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने विजेता एवं विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया. शनिवार को जमुई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए खगड़िया की टीम को आमंत्रित किया. खगड़िया एकादश ने कप्तान राहुल सिंह के जीरो पर आउट हो जाने के बावजूद 8 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाये. खगड़िया टीम के हर्षित आनंद ने 32 गेंद पर पांच चौके और दो चक्का की मदद से 52 रन बनाया. जमुई की टीम के शिवम ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम 18 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई. जमुई के तरफ से रमेश राजा ने 29 बॉल पर 35 रन बनाए. खगड़िया की ओर से सूर्यवंश ने अपने पहले ओवर में तीन विकेट झटके. जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. अंपायर की भूमिका में राजीव राज और राजीव रंजन थे. मौके पर सौरभ कुमार, डॉ अभ्युदय मिश्रा, दीपक कुमार गुप्ता, अभिनय कुमार, रंजीत यादव, रवि राजपूत, बी जेना, अभिषेक कुमार, कैप्टन विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version