प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब से हो रहा है. इस कारण गर्मी के इस मौसम में रेल यात्री परेशान हो रहे हैं. खासकर स्पेशल ट्रेनों की स्थिति यह है कि स्पेशल ट्रेन शनिवार के बदले 19 घंटे लेट चलकर रविवार को पहुंची है. जानकारी के अनुसार, 03410 डाउन खाटीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 19 घंटे 20 मिनट लेट चलकर रविवार को 11:00 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय शनिवार की प्रातः 3:52 बजे था. ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि वास्तव में इस ट्रेन को खाटीपुरा से ही लगभग 11 घंटे विलंब से खोला गया था. इस ट्रेन का निर्धारित समय रात्रि 21:00 था. परंतु यह ट्रेन प्रातः 8:21 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाद यह ट्रेन रास्ते में लगातार लेट होती चली गई. इसके अतिरिक्त 13484 डाउन भटिंडा-बेलूरमठ फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:59 बजे से लगभग 7 घंटे विलंब से चलकर प्रातः 8:11 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:44 बजे के बजाय संध्या 18:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और 03633 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन एक-एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है