घना जंगल और रात का अंधेरा उठा कर भागने में सफल रहा हथियार कारोबारी मुंगेर . खड़गपुर थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने गुरुवार की देर रात करमतरी पहाड़ी जंगल में विशेष सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन पिस्टल, तीन मास्केट एवं 7 मैगजीन बरामद किया. जबकि घना जंगल और रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए हथियार रिप्येरिंग कर रहे हथियार तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने हथियार निर्माण का लिंक नक्सलियों से होने से इंकार किया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि खड़गपुर के करमतरी पहाड़ी जंगल में अवैध हथियार निर्माण करने की सूचना मिली थी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण खड़गपुर थाना पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से करमतरी पहाड़ी जंगल में गुरुवार की रात छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में टीम ने एक जगह पर तीन पिस्टल, तीन मास्केट, सात मैगजीन, दो रेती और दस पीस सरेस कागज बरामद किया. जहां पर हथियार कारीगर हथियारों की रिप्येरिंग के कार्य को अंजाम दे रहा था. एसपी ने बताया कि यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. हालांकि नक्सलियों की गतिविधि यहां समाप्त हो गयी है. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का फायदा गलत कामों में संलिप्त लोग उठा रहे हैं. जिसके खिलाफ लगातार कार्र्वाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि कुछ लोग पुलिस की भनक मिलने के कारण घना जंगल और अंधेरी रात होने के कारण भागने में सफल रहा. जिसकी शिनाख्त की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह खड़गपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसएसबी के सहायक समादेष्टा व उनकी पूरी टीम एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है