पाक प्रतियोगिता में खिचड़ी-चोखा को प्रथम, पुलाव व छोला द्वितीय
प्रखंड के मध्य विद्यालय रमनकाबाद में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय रमनकाबाद में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि डीईओ मो. असगर अली थे. अध्यक्षता बीआरपी एमडीएम नवनीत कुमार तथा संचालन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने किया. डीईओ ने कहा कि सरकार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में गुणात्मक सुधार हो सके. वहीं पाक प्रतियोगिता में शामिल रसोइया को ग्रेडिंग के आधार पर प्रमाण पत्र एवं निर्धारित राशि दिया गया. निर्णायक मंडली में डीपीएम अनिल कुमार, जिला लेखापाल मो. सरफराज अहमद, प्रखंड बीपीएम रंजन कुमार, प्रखंड के वरीय प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार, अमित मानकर, बाल संसद के दो छात्र थे. पाक कला में रसोइया को तीन ग्रुप ए, बी और सी ग्रुप में बांटा गया था. जिसमें ग्रुप सी के खिचड़ी चोखा को प्रथम, ग्रुप ए के पुलाव और काबुली छोला को द्वितीय और ग्रुप बी के जीरा चावल और आलू सोयाबीन की सब्जी को तीसरा स्थान मिला. मौके पर बीईओ ब्रजकिशोर प्रसाद, बीआरपी आर्य भूषण, राजकुमार राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है