18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएम कॉलेज की एनसीसी कैडेट खुशबू कुमारी का ओटीए चेन्नई कैंप में हुआ चयन

मुंगेर विश्वविद्यालय स्थित अंगीभूत महाविद्यालय बीआरएम कॉलेज की छात्रा व एनसीसी सीनियर सीपीएल खुशबू कुमारी का चयन ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई अटैंचमेंट कैंप के लिये हुआ है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय स्थित अंगीभूत महाविद्यालय बीआरएम कॉलेज की छात्रा व एनसीसी सीनियर सीपीएल खुशबू कुमारी का चयन ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई अटैंचमेंट कैंप के लिये हुआ है. जिसकी जानकारी कॉलेज की एनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा ने दी. उन्होंने बताया कि यह शिविर 14 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. ओटीए चेन्नई शिविर कैडेटों को वास्तविक दुनिया के माहौल से सैन्य प्रशिक्षण नेतृत्व और अनुशासन का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है. जो उन्हें सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में भविष्य की भूमिका के लिए तैयार करता है. बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों के कैडेट भी शिविर में भाग लेंगे. जिससे यह वास्तव में राष्ट्रीय स्तर का अनुभव बन जायेगा. खुशबू का चयन कॉलेज के लिये बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि वह जिले और संस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कैडेट है. 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीके. पाठक ने कैडेट को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. प्रभारी प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने कैडेट खुशबू के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि खुशबू ने न केवल अपने महाविद्यालय, बल्कि अपने पूरे शहर का सम्मान बढ़ाया है. खुशबू के चयन पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, एफओ प्रो. रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें