अपहृत युवती बरामद

जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी एक युवती को चार माह बाद पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:34 PM

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी एक युवती को चार माह बाद पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. अपर थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में शादी की नीयत से अपहरण की गयी युवति को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये बुधवार को एचडीएफसी बैंक के समीप से बरामद कर लिया गया है. हलांकि अपहरणकर्ता प्रेमी फरार हो गया. बता दें कि तीन मार्च को युवती के अपहरण को लेकर उसके पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें पीड़ित ने अपने पुत्री का अपहरण करने का आरोप सफियाबाद थाना क्षेत्र के हलिमपुर निवासी विद्या सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह पर लगाया था.

बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

जमालपुर. मालदा रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर जमालपुर रेल क्षेत्र में भी अभियान चलाया जा रहा है. जमालपुर के सीआईटी अमर कुमार ने बताया कि अगस्त माह के 27 दिनों में 2,268 बेटिकट यात्रियों से अबतक 11 लाख 27 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जबकि इस दौरान रेलखंड पर 10% काउंटर सेल में वृद्धि अंकित की गई है.

कम सर्वे को लेकर बीएलओ को लगी फटकार

जमालपुर. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डोर टू डोर सर्वे 50% से कम वाले बीएलओ को बीडीओ प्रभात रंजन ने जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है. इसे लेकर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन करने की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके लिए उन्हें डोर टू डोर सर्वे करना है. लेकिन दर्जनों बीएलओ का डोर टू डोर सर्वे प्रतिशत अबतक 50% से कम है. जो उनकी लापरवाही का द्योतक है. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सावन भारती, गौतम कुमार, उत्तम कुमार सिंह, जुली कुमारी, आरसी परवीन, शाहिद आदि मौजूद थे.

भाजपा के सदस्यता कार्यशाला का आयोजन

जमालपुर. भाजपा का सदस्यता कार्यशाला बुधवार को आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शंकर सिंह ने की. मुख्य अतिथि विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार, जिला सदस्यता प्रभारी अमरेश चंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, जिला मंत्री दीपक यादव, प्रहलाद घोष थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में 2 से 25 सितंबर तक भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में आम लोगों के समर्थन की आवश्यकता है. ऐसे में जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर 200 सदस्य बनेंगे. मौके पर श्वेताश्री, गायत्री देवी, जानवी कुमारी, अमीषा कुमारी, कोमल कुमारी, अनिल चौधरी, संजय कुमार, दिवेश सिंह, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

लगाया गया नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर

जमालपुर. गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर में बुधवार को निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. गायत्री शक्तिपीठ और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रभात रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से गरीबों का निशुल्क जांच के अतिरिक्त दलसिंह सराय आई हॉस्पिटल ले जाने, मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने, लेंस लगाने से लेकर आने-जाने की सुविधा दी जा रही है. इस दौरान दलसिंहसराय से आए जांच टीम में डॉ राजकिशोर सिंह, डॉ मुरारी साह, दीप कुमार, राहुल चौरसिया एवं प्रमोद सिंह ने 370 रोगियों की जांच की. जिसमें 98 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया. मौके पर बलविंदर सिंह अहलूवालिया, शिवलाल रजक, अमित नंदन, सरदार चंदन सिंह, उषा मंडल, अनामिका आदि मौजूद थी.

विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

जमालपुर. सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में बुधवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. सचिव कुमार अरुण, अध्यक्ष दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष इंद्रदेव मंडल, कोषाध्यक्ष प्रभाष चंद्र प्रभात, राजीव कुमार लाल तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सचिव ने कहा कि विज्ञान मेला बालकों के विकास के लिए आवश्यक है. यह जिज्ञासा उत्पन्न करता है. अध्यक्ष ने कहा कि विज्ञान से बालकों में सोचने की शक्ति का विकास होता है मूल्यांकन एवं निरीक्षण का कार्य नवीन कुमार, राकेश कुमार और मनीष कुमार ने किया. उद्घोषक पवन कुमार मिश्रा थे. किशोर वर्ग में श्रुथि राज, अनुराग कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, बाल वर्ग में हर्ष कुमार, विभव कुमार, गौरव कुमार प्रथम, सिद्धार्थ पाल, निकिता कुमारी द्वितीय रही. मौके पर आचार्य राजीव कुमार रंजन, अभिषेक, कंचन, प्रियंका, रिंकी, राजेंद्र, शुभम, सुरसेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version