जमीन विवाद में अपहरण कर आठ वर्षीय बालक रॉबिन की हत्या, हिरासत में एक महिला
लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खरांट गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के संजय सदा के आठ वर्षीय पुत्र रॉबिन कुमार का अपहरण कर हत्या कर दिया गया.
प्रतिनिधि, धरहरा. लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खरांट गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के संजय सदा के आठ वर्षीय पुत्र रॉबिन कुमार का अपहरण कर हत्या कर दिया गया. वह शुक्रवार को अपने घर से खेलने निकला था. जिसका शव परिजनों ने शनिवार की सुबह पड़ोस के ही एक खाली पड़े घर से बरामद किया. रॉबिन की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इस बीच सूचना पर पहुंची लड़ैयाटांड पुलिस द्वारा युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि बालक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, रॉबिन की हत्या के बाद पुलिस घायल युवक की मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया गया कि शुक्रवार की शाम रॉबिन स्कूल से आने के बाद खेलने की बात कहकर घर से निकला था. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस बीच शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने रॉबिन का शव पड़ोस के ही पंजाब में रहने वाले पंकज सदा के खाली घर में देखा. जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजनों ने बताया कि रॉबिन का अपहरण कर उसकी हत्या जमीन विवाद में की गयी है. रोबिन के चेहरे पर जख्म का निशान भी है. इधर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पड़ोस के ही शकीचन सदा के नाबालिग पुत्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने मामले की जानकारी ली और शकीचन सदा के नाबालिग पुत्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजते हुए रॉबिन के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. रॉबिन की हत्या के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. रॉबिन की मां सीरोमणि देवी और पिता संजय सदा का रो-रो कर बुरा हाल है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले में पड़ोसी शकीचन सदा की पत्नी कारी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है