बाल दिवस : किलकारी के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों द्वारा नाटक की भी प्रस्तुति की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:01 PM
an image

मुंगेर जिला स्कूल स्थित प्रमंडल स्तरीय किलकारी बिहार बाल भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल दिवस सह किलकारी के प्रथम वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां किलकारी के बच्चों ने लोक गीत और लोक गायन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जबकि बच्चों द्वारा नाटक की भी प्रस्तुति की गयी. साथ ही बच्चों द्वारा हस्तकला, चित्रकला, मूर्तिकला की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. मुख्य अतिथि एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है. विशिष्ट अतिथि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि कला संस्कृति के संवर्द्धन एवं संरक्षण और विकास पर कला संस्कृति विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की सराहना की. साथ ही कहा कि बेहतर कला की प्रस्तुति करने वालों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित कराए जाने की बात कही. कार्यक्रम से पूर्व किलकारी बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम समन्वयक यशस्विनी निधि द्वारा अतिथियों का स्वागत शॉल देकर किया. जबकि किलकारी के छोटे छोटे बच्चों ने हस्तनिर्मित पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version